TMKOC : आखिर क्या थी तारक मेहता..के ‘सोढ़ी’ के लापता होने की वजह? खुद एक्टर ने किया बड़ा खुलासा
TMKOC Sodhi Gurcharan Singh : अभिनेता ने अब अपने लापता होने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है। TMCOC Show
TMKOC Sodhi Gurcharan Singh | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah LIve Show
नई दिल्ली। TMKOC Sodhi Gurcharan Singh : टेलीविजन का लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों को मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता लेकिन धीरे धीरे इसके पुराने किरदार अब शो को अलविदा कहते जा रहे हैं। इस शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह ने भी शो को अलविदा कह दिया है तो वहीं इस साल की शुरुआत में अभिनेता लापता हो गए थे, तभी से वह लगातार खबरों में बने हुए हैं। अभिनेता ने अब अपने लापता होने के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है। सोढ़ी ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार को छोड़ दिया क्योंकि वह अपनों से बहुत आहत थे।
TMKOC Sodhi Gurcharan Singh : बता दें कि गुरुचरण सिंह के लौटने के बाद उनसे जुड़ी कई बातें सामने आईं। खबरें दावा कर रही थीं कि वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन पर काफी कर्ज है। उन्होंने लापता रहने के दौरान कई ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया था। यह भी कहा गया कि वे कर्ज से बचने के लिए गायब हुए थे। मगर गुरुचरण ने घर लौटने के बाद बताया कि वे आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हुए थे। वे हिमालय तक पहुंचा चाहते थे।
गुरुचरण सिंह ने किया बड़ा खुलासा
एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुचरण सिंह ने बताया, ‘मैं कर्ज की वजह से गायब नहीं हुआ। आज भी मैं कर्ज से लदा हूं। मेरी नीयत अच्छी है। मैं ईएमआई और क्रेडिट कार्ड का बकाया चुका रहा हूं।’ एक्टर बीते चार सालों से काम की तलाश कर रहे हैं, लेकिन बेहतरीन एक्टर होने के बावजूद उन्हें सिर्फ रिजेक्शन झेलना पड़ा है। वे करीब 25 दिन लापता रहे थे और इस दौरान वे एक जगह से दूसरी जगह घूमते रहे थे. एक्टर का मानना है कि वे पहले से काफी बदल गए हैं. उन्होंने आगे बताया, ‘मैं काफी बदल गया हूं. 25 दिनों में मैंने काफी कुछ देखा। मैं आध्यात्मिक यात्रा पर निकला हुआ था। ऐसा लाइमलाइट बटोरने के लिए नहीं किया था।’
दुखी थे गुरुचरण सिंह
गुरुचरण से जब पूछा गया कि उन्होंने अचानक गायब होने का फैसला क्यों किया था, तो उन्होंने करीबी लोगों से दुखी होने की बात कुबूली। वे असली वजह बताते हुए बोले, ‘जिंदगी में ऐसा वक्त आता है, जब आप अपने परिवार और दुनिया से दूर हो जाते हैं। मैं काम पाने की कोशिश के बीच अपने करीबियों से दुखी था। मुझे लगातार रिजेक्शन मिल रहा था।’
गुरुचरण सिंह ने लोगों को सुझाव भी दिया। वे बोले, ‘लोग पैसा उधार लेने के चक्कर में न फंसे, वरना आप उधार पर उधार लेते रहेंगे।’ उन्होंने आर्थिक रूप से परेशान लोगों की भी मदद की है। एक्टर के पास जब पैसा था, तब वे बिना विचार किए अपने ड्राइवर को 50 हजार दे दिया करते थे। उन्होंने अपने कुक को घर बनवाने में भी सहायता की थी।

Facebook



