TMKOC Latest Update/ Image Credit: Sony SAB
मुंबई: TMKOC Latest Update: टीवी जगत के सबसे मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट ट्रैक ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, तारक मेहता की मौजूदा कहानी में टप्पू और सोनू के अलग होने का ट्रैक दिखाया जा रहा है, जिसमें दोनों की फैमिली उनकी शादी अलग-अलग जगह करवा रहे। इस मशहूर शो की नई कहानी पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स मेकर्स पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने एक बेहतरीन शो को बर्बाद कर दिया।
TMKOC Latest Update: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू और सोनू पर अभी ट्रैक पूरी तरह से फोकस्ड है। फ़िलहाल शो में दिखाया जा रहा है कि, भिड़े अपनी बेटी सोनू के लिए एक लड़का पसंद करता है। दोनों का रिश्ता फिक्स भी हो जाता और सगाई की बात होती है। सगाई की बात जानकर टप्पू के चेहरे पर उदासी छा जाती है। जब सोनू उस लड़के के साथ कार में बाहर निकलती है, तो टप्पू उसकी कार के पीछे-पीछे भागता है। टप्पू के चेहरे को देखकर साफ लगता है कि वह काफी दुखी है। अब इस ट्रैक पर लोगों रिएक्शन दे रहे हैं। एक मीडिया यूजर ने लिखा, पोपटलाल के लिए लड़की खोज नहीं पा रहे, अब टप्पू-सोनू की शादी करवा रहे। एक यूजर ने लिखा, सास-बहू का ड्रामा बना दिया है शो को। एक यूजर ने लिखा, इससे अच्छा अनुपमा देख लो, अब कुछ नहीं रहा शो में।