Yeh Rishta Kya Kehlata hai 16 Aug 2025
Yeh Rishta Kya Kehlata hai : सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अभिरा की ज़िन्दगी खुशियों से भरने वाली है क्यूंकि बेटी मायरा के साथ मिलकर कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाने वाली है परन्तु जहाँ एक ओर अभिरा बेहद्द खुश होगी लेकिन अरमान पर टूटेगा दुखों का पहाड़।।
कहानी को बदलने की चल रही है पूरी तैयारी
गिरती टी आर पी के कारण मेकर्स ने लिया बड़ा निर्णय.. जैसा की सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक आपने देखा, मायरा अभिरा को कमरे में बंद कर देती है। कमरे से बाहर आने के चक्कर में अभिरा घायल हो जाती है। अभिरा के गिरते ही मायरा घबरा जाती है। अरमान तत्काल अभिरा को लेकर अस्पताल जाता है। यहां पर मायरा अरमान को गीतांजलि की चाल के बारे में बताती है। इस दौरान मायरा अरमान से माफी भी मांगती है। इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है।
Yeh Rishta Kya Kehlata hai
डांस कॉम्पिटिशन में एक बार फिर घायल होगी अभिरा
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, मायरा को होने वाला है अपनी गलती का एहसास, होश में आते ही मायरा मांगने वाली है अभिरा से माफ। जिसके बाद अरमान, मायरा और अभिरा डांस करने जाएंगे, गीतांजलि की वजह से डांस कॉम्पिटिशन में अभिरा एक बार फिर से घायल हो जाएगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata hai
अभिरा होगी विनर और गीतांजलि होगी आग बबूला
अपनी लाड़ली मायरा की जान बचाने के चक्कर में अभिरा हो जाएगी घायल। बावजूद इसके अभिरा डांस करेगी। ऐसा करके अभिरा डांस कॉम्पिटिशन की विनर बन जाएगी। विनर बनते ही अभिरा मायरा को अपनी ट्रॉफी थमाने वाली है। वहीं अरमान और अभिरा को देखकर गीतांजलि होगी आग बबूला।
Yeh Rishta Kya Kehlata hai
स्टेज पर मायरा सबके सामने अभिरा को कहती हैं माँ
इस स्टेज पर पहली बार मायरा सबके सामने अभिरा को अपनी मां कहकर बुलाने वाली है। इस दौरान अभिरा काफी इमोशनल हो जाएगी, उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा, वहीं गीतांजलि गुस्से में डांस कॉम्पिटिशन ही छोड़कर चली जाएगी. अरमान अभिरा की चोट पर मरहम लगाने वाला है।
Yeh Rishta Kya Kehlata hai
खाली हाथ रह जाएगी गीतांजलि
मायरा और अभिरा को देखकर गीतांजलि को इस बात का एहसास हो जाएगा कि अब अरमान उसके हाथ से निकल गया है। ऐसे में गीतांजलि अभिरा को सबक सिखाने के लिए एक और प्लान बनाएगी। इससे पहले की गीतांजलि अपनी नई चाल चले अरमान लेगा एक बड़ा फैसला।
अरमान सबके सामने करेगा ऐलान
अरमान परिवार के सामने ऐलान करेगा कि वो अब गीतांजलि के साथ नहीं रह सकता। वो परिवार के लोगों को बताएगा कि कैसे गीतांजलि की वजह से अभिरा की जान खतरे में पड़ गई। इसके साथ ही अरमान अपनी और गीतांजलि की सगाई तोड़ने का ऐलान कर देगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata hai
अंशुमन का भी होने वाला है हमेशा के लिए पत्ता कट
अरमान की वजह से अंशुमन का पारा भी हाई होने वाला है. हाई वोल्टेज ड्रामा देखने मिलेगा, आयुष्मान भी अभिरा को अपने हर रिश्ते से आजाद करने वाला है। इसके साथ ही अंशुमन की कहानी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी से खत्म कर दी जाएगी। अरमान और अभिरा एक होकर अपने घर वापस आ जाएंगे।
——-