YouTuber Armaan Malik/Image Credit: @armaan__malik9
YouTuber Armaan Malik: दो बीवियों वाले मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो शेयर कर अरमान ने बताया है कि, उन्हें धमकियां मिल रही हैं और कुछ दिन पहले एक अज्ञात कार ने उनका पीछा भी किया था। अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Armaan Malik Wife Kritika Malik) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक वीडियो शेयर किया और बताया कि, उन्होंने पंजाब पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस जारी करने की अपील की है। रमान की यह अपील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
काफी समय से मिल रही धमकियां
वीडियो में रमान और कृतिका काफी परेशान दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि, पिछले पांच साल से पंजाब के जीरकपुर में रह रहे हैं। उन्हें पिछले काफी समय से धमकियां मिल रही हैं। अरमान इस मामले में एक FIR भी दर्ज करवा चुके हैं।, इसके बावजूद भी कई महीनों से वो सरकारी दफ्तरों और पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगाते आ रहे हैं, उन्हें अभी तक कोई समाधान नहीं मिला है। अरमान ने कहा कि, पुराने बेबुनियाद केस को देखते हुए उनकी पिसतौल रखने की मांग को भी खारिज कर दिया जाता है।
खतरे में अरमान और उनका परिवार
अरमान ने कहा कि, “मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं और सिर्फ अच्छा पारिवारिक कंटेंट ही पोस्ट करता हूं, लेकिन मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि मुझे कुछ समय से लगातार धमकियां मिल रही हैं। मेरी जान को, मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की, और मेरी जिंदगी से जुड़ी हर चीज को छीनने की धमकियां दी जा रही। इन धमकियों के बावजूद, मैंने कानून में अपना विश्वास बनाए रखा है। मैंने हर जरूरी कानूनी कदम उठाए हैं, शिकायतें दर्ज की हैं, आवेदन दिए हैं और मदद मांगी है। फिर भी, मेरे और मेरे परिवार के ऊपर खतरा बना हुआ है।
अरमान ने आर्म्स लाइसेंस के लिए किया अप्लाई
अरमान ने आगे कहा कि, मैंने अपनी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया है, ताकि कम से कम मैं अपने परिवार की खुद रक्षा कर सकूं, लेकिन हर बार, प्रशासन ने मुझे रोका है, ये कहते हुए कि मेरे खिलाफ एक मामला दर्ज है। जो कि एक ऐसा मामला है जो पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है और जिसकी सुनवाई में माननीय न्यायालय में चल रही है। मुझे हमारे कानून पर पूरा विश्वास है कि अंत में सत्य की जीत होगी, लेकिन तब तक, क्या मुझे और मेरे परिवार को असुरक्षा की आग में जीते रहना चाहिए?
अधिकारियों से स्थिति की ‘गंभीरता’ को समझने की गुजारिश
यूट्यूबर अरमान ने अधिकारियों से उनकी स्थिति की ‘गंभीरता’ को समझने की गुजारिश की और कहा कि ‘मैं एक पिता हूं, एक जिम्मेदार नागरिक हूं, और मुझे खुद और अपने बच्चों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। मेरा विनम्र अनुरोध है कि, मुझे एक आर्म्स लाइसेंस दिया जाए ताकि मैं कम से कम अपनी रक्षा कर सकूं। मैं कोई प्रोटेस्ट नहीं कर रहा, बल्कि एक असहाय, लेकिन आम नागरिक की अपील है, जो केवल चाहता है कि वो और उसका परिवार सुरक्षित रह सके।
#ArmaanMalik pic.twitter.com/2y12y9OxWi
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 15, 2025