Yuzvendra Chahal Rj Mehwash Affair: चहल संग अफेयर ने बनाया RJ महवश को पॉपुलर! इंस्टा पर बढ़े फॉलोअर्स, पार्टी कनेक्शन आया सामने

चहल संग अफेयर ने बनाया RJ महवश को पॉपुलर...Yuzvendra Chahal Rj Mehwash Affair: Affair with Chahal made RJ Mehwash popular! Followers

Yuzvendra Chahal Rj Mehwash Affair: चहल संग अफेयर ने बनाया RJ महवश को पॉपुलर! इंस्टा पर बढ़े फॉलोअर्स, पार्टी कनेक्शन आया सामने

Yuzvendra Chahal Rj Mehwash Affair | Image Source | Hotstor

Modified Date: March 14, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: March 14, 2025 8:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चहल संग अफेयर की खबरों से बनीं इंटरनेट सेंसेशन,
  • स्टार बनीं RJ महवश की इंस्टा पर बढ़े फॉलोअर्स,
  • चहल और महवश के बीच क्रिसमस पार्टी से जुड़ा कनेक्शन,

Yuzvendra Chahal Rj Mehwash Affair: रेडियो जॉकी (RJ) महवश इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की अटकलों के बाद से उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों के बीच महवश का नाम सामने आने के बाद से इंटरनेट पर उन्हें लेकर खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, चहल और महवश ने अब तक इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Read More : Husband Wife Adult Chat: कोई भी पति बर्दाश्त नहीं कर सकता पत्नी की अश्लील चैटिंग, हाईकोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

चैंपियंस ट्रॉफी में चहल संग दिखीं महवश

Yuzvendra Chahal Rj Mehwash Affair: महवश को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में युजवेंद्र चहल के साथ स्टेडियम में देखा गया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल आया है। लोग उनके बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है।

 ⁠

Read More :  Gulaal is banned in Omkareshwar Mandir: महाकालेश्वर के बाद ओंकारेश्वर मंदिर में भी सख्ती! गर्भ गृह में गुलाल पर पाबंदी, कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में जबरदस्त इजाफा

Yuzvendra Chahal Rj Mehwash Affair: महवश की फैन फॉलोइंग में अचानक आए उछाल ने सभी को चौंका दिया है। जनवरी 2024 तक उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 2.2 मिलियन हो गई है। यानी कुछ महीनों में ही उनके 7 लाख से ज्यादा नए फॉलोअर्स जुड़ चुके हैं।

Read More : CM Yogi Adityanath on Holi 2025: होली पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है’

महवश का प्रोफेशनल करियर

Yuzvendra Chahal Rj Mehwash Affair: महवश दिल्ली बेस्ड रेडियो जॉकी हैं और भारत की पहली फीमेल प्रैंकस्टर के रूप में जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो तेजी से वायरल होते हैं। इसके अलावा, वह एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर भी हैं। चहल और महवश की नजदीकियों की चर्चा तब और तेज हो गई जब दिसंबर में दोनों को एक साथ क्रिसमस पार्टी में देखा गया। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थीं, जिससे फैंस के बीच और भी ज्यादा कयास लगाए जाने लगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।