FIFA World Cup के फाइनल Messi की भी सांसें थमा दिया था ये खिलाड़ी, दनादन दागे हैट्रिक गोल, लोग बोले- ये है अगला हिरो, देखिए वीडियो
मैसी के अलावा एक और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतिम समय में शानदार गोल करके अर्जेंटीना की सांसें थमा दी थी! Kylian Mbappé Goal Highlights
कतर: Kylian Mbappé Goal Highlights FIFA World Cup 2022 में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट हरा दिया और चैंपियन बन गया। फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने 4-2 से फ्रांस को मात दी है। इस मैच में लियोनेल मेसी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन मैसी के अलावा एक और खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंतिम समय में शानदार गोल करके अर्जेंटीना की सांसें थमा दी थी। अब इस खिलाड़ी की हर जगह तारिफ हो रही है। वहीं, कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि मैसी के बाद ये है फुटबॉल का नया हिरो। तो चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।
Kylian Mbappé Goal Highlights दरअसल किलियन एम्बाप्पे ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऐतिहासिक हैट्रिक जड़ी। मैच के 80वें मिनट तक जब अर्जेंटीना 2-0 से आगे चल रहा था और ऐसा लग रहा था कि वह एक तरफा मैच में जीत हासिल कर लेगा, तब एम्बाप्पे निकलकर आए और ऐसी फुर्ती दिखाई कि दुनिया हैरान रह गई। अर्जेंटीना ने पहले हाफ में आक्रामक खेल दिखाया था जिसकी वजह से फ्रांस पूरी तरह बैकफुट पर दिखा। पहले हाफ में 2-0 की बढ़त 79वें मिनट तक बरकरार रही, लेकिन तब पलक झपकते हुए ही कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास था। यहां फ्रांस को पेनल्टी किक मिली, 23 साल के किलियन एम्बाप्पे एक्शन में आए और गोल दाग दिया।
अभी फ्रांस के फैन्स, सोशल मीडिया पर लोग इस गोल का जश्न मना ही रहे थे कि एम्बाप्पे ने एक और गोल दाग दिया था। 81वें मिनट में एम्बाप्पे ने अपना दमदार खेल दिखाया और मार्कस थुरम की मदद से दूसरा गोल दागते हुए मुकाबला 2-2 से बराबर किया। एम्बाप्पे के इस गोल को मार्कस थुरम ने असिस्ट किया था। करीब 97 सेकंड के अंतर में ये कमाल हुआ, जिसने अभी तक एकतरफा चल रहे मैच को ज़िंदा कर दिया था।
Read More: दीपिका पादुकोण को ही FIFA World Cup की ट्रॉफी लॉन्च करने के लिए क्यों चुना ? जानें वजह
सिर्फ इन दो गोल में ही नहीं बल्कि एम्बाप्पे ने एक्स्ट्रा टाइम में भी फ्रांस के लिए गोल दागा और उसी की बदौलत मैच एक्स्ट्रा टाइम के तक भी बराबरी पर रहा और 3-3 तक पहुंचा था। एम्बाप्पे ने पेनल्टी शूटआउट में भी एक गोल दागा और ऐसे उनके नाम कुल फाइनल मैच में 4 गोल हुए। सिर्फ 23 साल के किलियन एम्बाप्पे साल 2018 में वर्ल्ड चैम्पियन बन चुके हैं और वह फुटबॉल इतिहास के दूसरे ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में हैट्रिक जमाई हो। उनसे पहले साल 1966 में इंग्लैंड के ज्यॉफ हर्स्ट ने फाइनल में हैट्रिक लगाई थी। एम्बाप्पे ने इस फाइनल मैच में कई रिकॉर्ड बनाए, साथ ही वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट का अवॉर्ड भी जीता।
सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों का नाम
• 16- मिरोस्लाव क्लोस, जर्मनी (2002-14)
• 15- रोनाल्डो, ब्राजील (1994-2006)
• 14- गर्ड मुलर, पश्चिम जर्मनी (1970-74)
• 13 -जस्ट फॉनटेन, फ्रांस (1958)
• 13- लियोनेल मेसी, अर्जेंटीना (2006-22)
• 12- पेले, ब्राजील (1958-70)
• 12- किलियन एम्बाप्पे, फ़्रांस (2018-22)
• 11- सैंडोर कॉक्सिस, हंगरी (1954)
• 11- जुर्गन क्लिंसमैन, पश्चिम जर्मनी/जर्मनी (1990-98)
📹 for the @FrenchTeam fans who missed the second ⚽ while celebrating for the first 😉
Hold on to your seats for this dramatic #FIFAWorldCup Final, LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#ARGFRA #Qatar2022 #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/voRrs2jX1W
— JioCinema (@JioCinema) December 18, 2022
किस खिलाड़ी को कौन-सा अवॉर्ड मिला
• गोल्डन बॉल अवॉर्ड- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
• गोल्डन बूट अवॉर्ड- किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)
• गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड- इमिलियानो मार्टिनेज़ (अर्जेंटीना)
• बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड- एन्ज़ो फर्नांडीज़ (अर्जेंटीना)
• फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड- इंग्लैंड
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में किसने दागे कितने गोल
• किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)- 8 गोल, 2 असिस्ट
• लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)- 7 गोल, 3 असिस्ट
• ओलिवियर जिरूड (फ्रांस)- 4 गोल
• जूलियन एल्वारेज़ (अर्जेंटीना)- 4 गोल
फीफा फाइनल में किए गए गोल
अर्जेंटीना: 3 गोल
लियोनेल मेसी- 23वां मिनट
डी. मारिया- 36वां मिनट
लियोनेल मेसी- 108वां मिनट
फ्रांस- 3 गोल
किलियन एम्बाप्पे- 80वां मिनट
किलियन एम्बाप्पे- 81वां मिनट
किलियन एम्बाप्पे- 118वां मिनट
पेनल्टी शूटआउट की कहानी…
फ्रांस- किलियन एम्बापे (गोल)
अर्जेंटीना- लियोनेल मेसी (गोल)
फ्रांस- किंग्सले कोमान (मिस)
अर्जेंटीना-पाउलो डायबाला (गोल)
फ्रांस- एयुरेलियन टी. (मिस)
अर्जेंटीना- लिएंड्रो परेडेस (गोल)
फ्रांस- रैंडर कोलो मुआनी (गोल)
अर्जेंटीना- गोंजालो मोंटिएल (गोल)

Facebook



