IPL Auction 2024
नई दिल्ली: IPL Auction 2024 इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर से आयोजित होने वाली है। इस मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। जिसके बाद अब खबर है कि खिलाड़ी अपना नाम रजिस्टर कराने के लिए जुट गए हैं। दुनिया भर के खिलाड़ियों के पास आज नाम दर्ज कराने का आखिरी दिन है। जिसके बाद 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन आयोजित होगा।
IPL Auction 2024 इसके बाद खिलाड़ी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे। आईपीएल 2024 नीलामी में इस बार 700 से भी ज्यादा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन करने की उम्मीद है। खिलाड़ियों को अपने संबंधित बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के साथ अपना नाम जमा करना आवश्यक है। नाम रजिस्टर करा लेने के बाद ऑक्शन में खिलाड़ियों का उतना तभी संभव होगा, जब वो शॉर्टलिस्ट होंगे।
आपको बता दें कि इस बार भारतीय क्रिकेट बोर्ड 70 खिलाड़ी बेचे जाएंगे। लगभग 262.95 करोड़ रुपये का अनुमानित लेनदेन होगा। 70 खिलाड़ियों में 30 खिलाड़ी विदेशी होंगे। इन्हीं 70-77 खिलाड़ियों की खाली जगह को भरने के लिए तकरीबन 700 से ज्यादा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कराने की उम्मीद है
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के समापन के बाद मार्च के तीसरे सप्ताह से मई के तीसरे सप्ताह तक आईपीएल 2024 के होने की संभावना है। यह शेड्यूल सुनिश्चित करता है कि खिलाड़ियों और बोर्ड के पास 3 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है।