Bank Job 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओँ के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन |

Bank Job 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओँ के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन

Bank Job 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओँ के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन

Edited By :   Modified Date:  November 30, 2023 / 01:17 PM IST, Published Date : November 30, 2023/1:17 pm IST

Bank Job 2023: बैंक में जॉब की नौकरी करने के लिए तैयारी कर युवाओं के लिए खुशखबरी। तमिलनाडु सहकारी समितियों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक जॉब्स की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास क्लर्क, असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, सुपरवाइजर और अन्य समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 2345  पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 01 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Dhar Fake Instagram ID: युवती की फर्जी आईडी बनाकर युवक करता था ये काम, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे, शिकायत के बाद सायबर टीम ने की कार्रवाई

बता दें कि इस भर्ती अभियान के साथ, जिला भर्ती ब्यूरो तमिलनाडु में 38 सहकारी समितियों में सहायक और क्लर्क सहित 2345 अलग-अलग वैकेंसी की भर्ती करने के लिए तैयार है। आप यहां टीएन सहकारी बैंक भर्ती अभियान से संबंधित पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य समेत सभी डिटेल देख सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2023 है।

स्टेप 1: जिला भर्ती ब्यूरो 2023, सहकारी विभाग, चेन्नई की आधिकारिक वेबसाइट-https://www.drbchn.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर सहकारी संस्थानों में सहायक के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लिंक आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
स्टेप 4: उसके बाद, लिंक पर पर्सनल जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य समेत सभी जरूरी जानकारी प्रदान करें.
स्टेप 5: अब डॉक्यूमेंट्स और फोटो को लिंक पर अपलोड करें.
स्टेप 6: इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें. अपने भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

वैकेंसी डिटेल

  • अरियालुर सहकारी समितियां-28
  • चेंगलपट्टू सहकारी समितियां-73
  • कोयंबटूर की सहकारी समितियां-110
  • चेन्नई सहकारी समितियां-132
  • डिंडीगुल सहकारी समितियां-67
  • इरोड सहकारी समितियां-73
  • कांचीपुरम सहकारी समितियां-43
  • कलाकुरिची सहकारी समितियां-35
  • कन्याकुमारी सहकारी समितियां-35
  • करूर सहकारी समितियां-37
  • कृष्णागिरि सहकारी समितियां-58
  • मयिलादुथुराई सहकारी समितियां-26
  • नागपट्टिनम सहकारी समितियां-8
  • नीलगिरि सहकारी समितियां-88
  • राम नाडु सहकारी समितियां-112
  • सेलम सहकारी समितियां-140
  • शिवगंगा सहकारी समितियां-28
  • तिरुपत्तूर सहकारी समितियां-48
  • तिरुवरूर सहकारी समितियां-75
  • तूतीकोरिन सहकारी समितियां-65
  • तिरुनेलवेली सहकारी समितियां-65
  • तिरुपुर सहकारी समितियां-81
  • तिरुवल्लुर सहकारी समितियां-74
  • त्रिची सहकारी समितियां-99
  • रानीपेट सहकारी समितियां-33
  • तंजावुर सहकारी समितियां-90
  • तिरुवन्नामलाई सहकारी समितियां-76
  • कुड्डालोर सहकारी समितियां-75
  • पेरम्बलुर सहकारी समितियां-10
  • वेल्लोर सहकारी समितियां-40
  • विरुधुनगर सहकारी समितियां-45
  • धर्मपुरी सहकारी समितियां-28
  • मदुरै सहकारी समितियां-75
  • नमक्कल सहकारी समितियां-77
  • पुदुकोट्टई सहकारी समितियां-60
  • दक्षिण एशियाई सहकारी समितियां-41
  • शहद सहकारी समितियां-48
  • विल्लुपुरम सहकारी समितियां-47

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp