Asian Games Latest Update : भारत ने अपने नाम किया एक और गोल्ड, चिराग-सात्विक की जोड़ी ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण
Asian Games Latest Update : भारत ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। चिराग-सात्विक की जोड़ी ने बैडमिंटन में यह मेडल जीता है।
Asian Games Latest Update
नई दिल्ली : Asian Games Latest Update : भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 100 मेडल जीत लिए हैं। यह मुकाम भारत ने इस टूर्नामेंट के 14वें दिन पूरा किया। विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में हराकर भारत को 100वां मेडल दिलाया। यह टीम इंडिया का 25वां गोल्ड रहा। वहीं, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज भारत की झोली में अब तक आए हैं। कुछ देर में भारतीय क्रिकेट टीम का गोल्ड मेडल मैच शुरू होने वाला है। यह मुकाबला अफगानिस्तान के साथ शुरू हो चुका है।
भारत के खाते में एक और गोल्ड
Asian Games Latest Update : इसी बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भारत ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। चिराग-सात्विक की जोड़ी ने बैडमिंटन में यह मेडल जीता है। उन्होंने साऊथ कोरिया की जोड़ी को दो सीधे सेटों में मात दी।
Asian Games | Satwik Sairaj Rankireddy and Chirag Chandrashekhar Shetty win Gold in Men’s Doubles Badminton after defeating Korea pic.twitter.com/ASku2aGkt5
— ANI (@ANI) October 7, 2023

Facebook



