Birthday Special: AAP सांसद आज नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, ट्वीट कर किया ये बड़ा ऐलान

AAP leader Sanjay Singh will not celebrate birthday इस साल अपने जन्मदिन के अवसर पर किसी प्रकार का कोई उत्सव नहीं मनाने का ऐलान किया है।

AAP leader Sanjay Singh will not celebrate birthday: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस साल अपने जन्मदिन के अवसर पर किसी प्रकार का कोई उत्सव नहीं मनाने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके दिया है। उन्होंने अपने जन्मदिन ना मनाने के कारण बताते हुए कहा कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को फर्जी मामलों में जेल रखा गया है। ये समय अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष का है इसलिए वो अपने जन्मदिन पर कोई उत्सव नही मनाएंगे।

Read more: आज चैत्र नवरात्रि पर शुक्ल व ब्रह्म योग का बन रहा अद्भुत संयोग, इन राशि वालों का हो सकता है बड़ा फायदा 

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “आप सबका प्यार और आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है। हमारे दो साथियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को फर्जी मामलों में जेल रखा गया है। ये वक़्त अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष का है इसलिये 22 मार्च को अपने जन्म दिन पर किसी प्रकार का कोई उत्सव नही मनाऊँगा।”

Read more: बारिश का दौर जारी, आज भी गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, इन इलाकों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

AAP leader Sanjay Singh will not celebrate birthday: आपको बता दें कि 26 फरवरी को CBI ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। तो वहीं 9 मार्च को ED ने मनी लांड्रिंग मामले में में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें