33 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के एक फैसले ने बदली दी जिंदगी, जानें कैसे रखा टेलीविजन की दुनिया में कदम

Leena Jumani Birthday लीना जुमानी मना रहीं आज अपना 33वां जन्मदिन, जानें कैसे एख फैसले ने बदल दी थी उनकी जिंदगी

33 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के एक फैसले ने बदली दी जिंदगी, जानें कैसे रखा टेलीविजन की दुनिया में कदम

Leena Jumani Birthday

Modified Date: July 16, 2023 / 10:18 am IST
Published Date: July 16, 2023 10:18 am IST

Leena Jumani Birthday: नई दिल्ली। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री लीना जुमानी को एक फैसले ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। जो उनके लिए जीवन बदलने वाला साबित हुआ। कम उम्र में स्टॉक मार्केट में काम करना शुरू करने वाली लीना बालाजी टेलीफिल्म्स के एक फोन कॉल को याद करती हैं, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी।

स्टॉक मार्केट में करती थीं काम

Leena Jumani Birthday: अभिनेत्री ने एक बार खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि ‘मैं केवल 16 वर्ष की थी जब मुझे गुजराती फिल्म उद्योग में एक अवसर की पेशकश की गई थी। हालांकि, वहां मेरी संक्षिप्त यात्रा के बाद मैंने स्टॉक मार्केट में काम करना शुरू कर दिया। मैं अपने परिवार को आर्थिक तौर पर ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करना चाहती थी। उस वक्त जैसा मैं कर सकती थी मैंने वही किया। मुझे एमसीएक्स में वास्तव में एक अच्छी नौकरी मिली, इसलिए मैंने इसे कर लिया, लेकिन मेरा जुनून अभिनय में बना रहा।’

बालाजी ने काम के लिए बुलाया

Leena Jumani Birthday: अपने पुराने समय को याद कर अभिनेत्री ने कहा कि कुछ वर्षों के बाद मैंने एक शो के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ अपनी तस्वीरें बेतरतीब ढंग से साझा कीं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता था कि कोई रोल वहां से ऑफर किया जाएगा लेकिन भगवान की कृपा से, मुझे चुना गया और मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया गया।

 ⁠

कुमकुम भाग्य में नजर आ रही हैं लीना

Leena Jumani Birthday: लीना ने कहा कि बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ तस्वीर साझा करने का निर्णय मेरे लिए जीवन-परिवर्तक साबित हुआ और मुझे कहना होगा कि मुझे एक अभिनेता के रूप में काम करना पसंद है। वर्कफ्रंट पर बात करें तो लीना वर्तमान में जी टीवी के डेली सोप कुमकुम भाग्य में दिखाई दी थी, जहां उन्होंने तनु की भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें- वाहनों की आवाजाही के लिए बनाया गया अस्थाई ब्रिज, उफान के चलते बह गया था पुल

ये भी पढ़ें- आज से विकास पर्व मनाने जा रही प्रदेश सरकार, इस शहर से होने जा रही शुरूआत, एक महीने तक होंगे ये बड़े काम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...