CG Budget 2023: बेरोजगार युवाओं के लिए भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, हर महीने मिलेगा 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता
CG Budget 2023: बेरोजगार युवाओं के लिए भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान! CG Budget 2023: youvawon ko 2500 parimah milega berojgari bhatta
रायपुर: youvawon ko 2500 parimah milega berojgari bhatta छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री के रूप में आज सोमवार को अपना पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। सदन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश की जनत को हमसे अपार अपेक्षाएं हैं। ये कहते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें हैं।
youvawon ko 2500 parimah milega berojgari bhatta सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने ये भी बताया कि बेरोजगारों को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता का भुगतान किया जाएगा।
बजट 2023 के लिए भूपेश बघेल का संबोधन शुरू होने से पहले सदन में भूपेश है तो भरोसा है का नारा गूंजने लगा। कांग्रेस नेताओं ने ये नारा लगाया।

Facebook



