Happy Birthday Pavan Malhotra : टीवी से बॉलीवुड तक बिखेरा अभिनय का जलवा, जन्मदिन पर जानें पवन मल्होत्रा से जुड़ी खास बातें
Happy Birthday Pavan Malhotra : पवन मल्होत्रा का जन्म 2 जुलाई, 1958 को दिल्ली में हुआ। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म अब
Happy Birthday Pavan Malhotra
मुंबई : Happy Birthday Pavan Malhotra : बॉलीवुड में कई सारे एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट किया लेकिन उन्हें इसका जितना श्रेय मिलना चाहिए था शायद नहीं मिला। पवन मल्होत्रा उन एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर को बॉलीवुड में करियर शुरू किए लगभग 4 दशक का समय हो चुका है। इस दौरान वे कई सारे बड़े-छोटे रोल्स में अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करते नजर आए। अब एक्टर 72 हूरों में अहम रोल प्ले कर रहे हैं।
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
Happy Birthday Pavan Malhotra : पवन मल्होत्रा का जन्म 2 जुलाई, 1958 को दिल्ली में हुआ। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म अब आएगा मजा से की। साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म सलीम लंगड़े पर मत रो से एक्टर को पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने परदेस, तरपण, सिटी ऑफ जॉए, अर्थ और बाग बहादुर जैसी फिल्मों में काम किया।
यह भी पढ़ें : World UFO Day 2023 : क्यों मनाया जाता है यूएफओ दिवस, जानिए इसका महत्व और खासियत
कई फिल्मों में किया है शानदार अभिनय
Happy Birthday Pavan Malhotra : फिल्म दिल्ली 6 में पवन मल्होत्रा भले ही लीड रोल में नहीं थे लेकिन इसके बाद भी एक्टर के शानदार अभिनय को फैंस ने पसंद किया था। पिछले कुछ समय से उन्होंने कम फिल्मों में काम किया है लेकिन अभी भी वे सक्रिय हैं और अपने चंद मिनट के रोल से भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामियाब हो जाते हैं। पिछले कुछ सालों में वे रुस्तम, जुड़वा 2, सेटर्स, फैमिली ऑफ ठाकुरगंज और फ्लाइट जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
नेशनल अवॉर्ड से किए जा चुके है सम्मानित
Happy Birthday Pavan Malhotra : एक्टर को साल 1998 में आई फिल्म फकीर के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। सबके नसीब में लीड रोल नहीं होते, लेकिन पवन मल्होत्रा उन एक्टर्स में से हैं जो जरा से समय में ही ऑडियंस को अपने अभिनय का मुरीद बना सकते हैं। फिलहाल एक्टर 72 हूरों के अलावा किसी भी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं।

Facebook



