#IBC24Jansamwad: ‘PDS घोटाला हुआ है क्या? इसका जिम्मेदार कौन’ IBC24 के सवालों में घिरे मंत्री अमरजीत भगत

#IBC24Jansamwad जनसंवाद कार्यक्रम के पहले सेशन में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: August 6, 2023 / 01:53 PM IST
,
Published Date: August 6, 2023 1:53 pm IST
#IBC24Jansamwad: ‘PDS घोटाला हुआ है क्या? इसका जिम्मेदार कौन’ IBC24 के सवालों में घिरे मंत्री अमरजीत भगत

#IBC24Jansamwad: सरगुजा। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के भी के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर IBC24 का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

#IBC24Jansamwad : आपको बता दें जनसंवाद कार्यक्रम के पहले सेशन में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान प्रदेश IBC24 के सवालों में घिरे मंत्री अमरजीत भगत। पूछा PDS घोटाला हुआ है क्या? इसका जिम्मेदार कौन?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें