#IBC24Jansamvad: उड्डयन मंत्री सिंधिया ने बताया PM मोदी का लक्ष्य, कहा “‘हर मंत्रालय को दिया गया है टारगेट…योजनाओं को 100 प्रतिशत सेचुरेशन हो”
#IBC24Jansamvad: भाजपा को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा मेरे लिए मेरा अपना घर है, मेरी दादी जनसंघ से जुड़ी और भाजपा की संस्थापक रहीं।
#IBC24Jansamvad
भोपाल: Scindia on PM Modi’s Target मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस चुनावी साल में नेता और जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों में लगे हैं और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर IBC24 ने एक खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नेताओं और जनप्रतिनिधियों से सीधे जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।
#IBC24Jansamvad कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को समाने रखा। उन्होंने बताया की पीएम मोदी ने हर मंत्रालय के लिए लक्ष्य तय कर रखा हैं, पीएम ने मंत्रियों के साथ पूरे विभागीय अफसरो से कहा हैं की वह योजनाओं को 100 प्रतिशत सेचुरेशन हो। इस तरह प्रधानमंत्री योजनाओं और कार्यो को लेकर बारीक नजर रखते हैं।

Facebook



