#IBC24Jansamvad

#IBC24Jansamvad : 21 मई को बिलासपुर में आयोजित होगा IBC24 का खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’, एक ही मंच पर दिखेंगे शहर के मेयर और पूर्व मेयर

#IBC24Jansamvad: इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे।

#IBC24Jansamvad : 21 मई को बिलासपुर में आयोजित होगा IBC24 का खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’, एक ही मंच पर दिखेंगे शहर के मेयर और पूर्व मेयर
Modified Date: May 19, 2023 / 08:56 pm IST
Published Date: May 19, 2023 8:56 pm IST

IBC24 Jansamvad in bilaspur : बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस बीच चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे।

read more : अरनपुर ब्लास्ट में शामिल 8 नक्सलियों की फिर हुई गिरफ्तारी, 3 नाबालिग समेत अब तक 17 गिरफ्तार 

IBC24 जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हम जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर स्थित लखीराम आडोटोरियम से 21 मई को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

read more : प्रशासन के कार्यों की उड़ी धज्जियां! हिण्डोरिया नगर में फूटी पानी की पाइप लाइन, पुख्ता सुधार न होने से समस्या जस की तस…देखें वीडियो 

Session-3

सेशन 3 में City Agenda पर चर्चा होगी। विजन डॉक्यूमेंट नामक इस सेशन में कांग्रेस नेता और बिलासपुर महापौर रामशरण यादव और भाजपा नेता पूर्व मेयर किशोर राय, समाजसेवी डॉ ललित माखीजा और कांग्रेस नेता बृजेश साहू से शहर के मुद्दों, City Issue, City Requirement, Expectation, Establishments, Requirements, Aspirations, Inspiration आदि विषयों पर बात की जाएगी।

read more : घर में बरकत लाने के लिए करें ये खास उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत, मिलेगी तरक्की 

जनसंवाद कार्यक्रम का समय

आपको बता दें कि कार्यक्रम का समापन शाम 7 बजे होगा। गौरतलब है कि अपने जन सरोकारों के अपने दायित्व को निभाते हुए आईबीसी24 जनसंवाद बिलासपुर का आयोजन कर रहा है, जिसमें उस सवाल का उत्तर जनप्रतिनिधियों से लिया जाएगा जो कि जनहित की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years