#IBC24Jansamvad : प्रवीण पाठक से Senior Assistant Editor हितेश व्यास के तीखे सवाल, सुनिए विधायक महोदय के जवाब
#IBC24Jansamvad : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर IBC24 ने एक खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से

भोपाल: #IBC24Jansamvad in Gwalior : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस चुनावी साल में नेता और जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों में लगे हैं और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर IBC24 ने एक खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नेताओं और जनप्रतिनिधियों से सीधे जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।
#IBC24Jansamvad कार्यक्रम के दौरान Senior Assistant Editor हितेश व्यास ने कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक से तीखे सवाल पूछे। Executive Editor परमेंद्र मोहन के सवालों का सहजता से जवाब दिया।