Abhishek Sharma Test Cricket: टेस्ट टीम में भी नजर आएगा अभिषेक शर्मा का तूफ़ान!.. आप भी सुनें इस महान खिलाड़ी की भविष्यवाणी..

ब्रायन लारा ने आगे कहा, "युवराज सिंह का उन पर बहुत प्रभाव था, उनकी बल्ले की गति, जिस तरह से वह गेंद को हिट करते हैं, जिस तरह से वह गेंद के माध्यम से हिट करते हैं। भले ही उन्हें टी20 क्रिकेट और शायद 50 ओवर के प्रारूप में भी सफलता मिल रही है, फिर भी वह टेस्ट टीम में जगह बनाने का रास्ता खोजना चाहते हैं, जो बहुत अच्छा है।"

Abhishek Sharma Test Cricket: टेस्ट टीम में भी नजर आएगा अभिषेक शर्मा का तूफ़ान!.. आप भी सुनें इस महान खिलाड़ी की भविष्यवाणी..

Abhishek Sharma Test Cricket || Image- ESPN Cricket File

Modified Date: October 8, 2025 / 10:03 am IST
Published Date: October 8, 2025 10:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • अभिषेक बने एशिया कप के मेन ऑफ द टूर्नामेंट
  • ब्रायन लारा ने टेस्ट भविष्य का अनुमान लगाया
  • सहवाग जैसी बल्लेबाजी शैली से मिल रही तुलना

Abhishek Sharma Test Cricket: मुंबई: पिछले दिनों संपन्न हुए एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9वीं बार एशिया कप का खिताब पर कब्ज़ा जमाया था। इस टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंद दिया था। इस जीत के हीरो रहे थे तिलक वर्मा जिन्होंने 69 रनों की शानदार पारी खेली थी।

अभिषेक शर्मा बने थे मेन ऑफ दी टूर्नामेंट

बात अगर पूरे स्पर्धा की करें तो भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सबकों चौंका दिया था। अभिषेक शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए सात मैचों में 44.85 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से कुल 314 रन बनाये थे। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मेन ऑफ दी टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था।

ब्रायन लारा ने कर दी भविष्यवाणी

Abhishek Sharma Test Cricket: अभिषेक शर्मा की पारी और बल्लेबाजी की शैली से यह तय हो गया है कि, वह व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए बिलकुल फिट खिलाड़ी है। वह हर गेंद पर प्रहार करते है और तेजी से रन बटोरने पर विश्वास रखते है। इतना ही नहीं बल्कि अपनी इस तूफानी पारी को वह लम्बी पारियों में बदलने की काबिलियत रखते है। लेकिन सवाल उठता है कि, क्या टीम इंडिया प्रबंधन उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में भी आजमाएगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि अभिषेक शर्मा की क्रिकेट शैली पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से मिलती-जुलती है। सहवाग एकदिवसीय की तरह ही टेस्ट क्रिकेट में भी बेहद सफल रहें। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ शतक ही नहीं बल्कि दोहरे और तिहरे शतक भी जड़े। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, अभिषेक शर्मा अगर अपने बल्लेबाजी में थोड़ा धैर्य दिखाएँ तो वह टेस्ट क्रिकेट में भी लम्बी परियां खेल सकते है।

 ⁠

बहरहाल इसकी भविष्यवाणी पूर्व महान क्रिकेटर ब्रायन लारा ने खुद कर दी है। अभिषेक शर्मा के बारे में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा, “मैं अभिषेक को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जानता हूं, मैं COVID के समय में वहां था, शायद तीन, चार साल पहले। वह एक अद्भुत युवा खिलाड़ी हैं। वह बहुत खास हैं।”

ब्रायन लारा ने आगे कहा, “युवराज सिंह का उन पर बहुत प्रभाव था, उनकी बल्ले की गति, जिस तरह से वह गेंद को हिट करते हैं, जिस तरह से वह गेंद के माध्यम से हिट करते हैं। भले ही उन्हें टी20 क्रिकेट और शायद 50 ओवर के प्रारूप में भी सफलता मिल रही है, फिर भी वह टेस्ट टीम में जगह बनाने का रास्ता खोजना चाहते हैं, जो बहुत अच्छा है।”

कैसा रहा है अभिषेक का अब तक का प्रदर्शन?

इस साल 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, अभिषेक ने 49.41 की औसत और 208.80 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 593 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 54 गेंदों में खेली गई 135 रन की पारी भी शामिल है।

24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अभिषेक ने 24 मैचों और 23 पारियों में 36.91 की औसत, 196.07 की स्ट्राइक रेट, दो शतक और पांच अर्द्धशतक और 135 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 849 रन बनाए हैं।

आईपीएल में भी खूब चला बल्ला

ट्रैविस के साथ जोड़ी बनाने के बाद से, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने SRH के साथ पिछले दो आईपीएल सीज़न बेहद शानदार प्रदर्शन किए हैं। पिछले दो सीज़न में, 30 मैचों और 29 पारियों में, उन्होंने 32.96 की औसत और 198 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 932 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पाँच अर्द्धशतक शामिल हैं, जिसमें इस सीज़न में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ़ 141 रनों की विस्फोटक पारी भी शामिल है। उनका 2024 का सीज़न, जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 32.26 की औसत, 204 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट, तीन अर्द्धशतक और 42 छक्कों के साथ 484 रन बनाए, एक शानदार सीज़न रहा।

इस ऑलराउंडर को पंजाब के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छी सफलता मिली है, उन्होंने 24 मैच खेले हैं और 37 पारियों में 30.60 की औसत से 1,071 रन बनाए हैं, जिसमें 70.46 की स्ट्राइक रेट, एक शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है। वह 29 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पांच टी-20 मैचों में नजर आएंगे।

READ MORE: लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ विकेट कम गिरने चाहिये थे : नेट स्किवेर ब्रंट

READ MORE:  बीएस चंद्रशेखर, ब्रायन लारा को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown