#IBC24Jansamwad Rajgarh

#IBC24Jansamwad Rajgarh: मंच पर लगा ‘दावों और वादों का हिसाब’, भाजपा ने गिनाई अपनी उपलब्धियां तो कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें लाइव

#IBC24Jansamwad Rajgarh: मंच पर लगा ‘दावों और वादों का हिसाब’, भाजपा ने गिनाई अपनी उपलब्धियां तो कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें लाइव

Edited By :   Modified Date:  September 11, 2023 / 04:30 PM IST, Published Date : September 11, 2023/3:53 pm IST

#IBC24Jansamwad Rajgarh: राजगढ़। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।

Read more: Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व महिला सांसद ने थामा बीजेपी का दामन 

#IBC24Jansamwad Rajgarh:  लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन राजगढ़ में किया गया है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ जनों ने शिरकत की। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 11 सितंबर 2023 सोमवार को हो रहा है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है।

Read more: Congress Press Conference: कांग्रेस की पत्रकार वार्ता, 8 मुद्दों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से किया सवाल

#IBC24Jansamwad Rajgarh: इस कार्यक्रम के पहले सेशन में लाड़ली बहना योजना से शुरू किया गया। वहीं, दूसरे सेशन में ‘दावों और वादों का हिसाब’ पर चर्चा किया गया। इस सेशन में मुख्य अतिथि के रुप में मंच पर जिला महामंत्री नीलम सक्सेना, सांंसद प्रतिनिधि मनोज हाडा और नगर पालिका अध्यक्ष विकास करोडिया उपस्थित थे। सेशन में एंकर राहुल सौमित्र ने अधिकारियों से दावों और वादों का हिसाब पर सवाल किए और अधिकारियों ने भी सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी योजना को लेकर सवाल किए और अधिकारियों इन सभी सवालों का जवाब दिया। यहां देखें दूसरे सेशन का पूरा वीडियो

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

 

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें