#IBC24Jansamwad
सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
सातवां सीजन शुरू हो गया है जिसका नाम सरगुजा का संग्राम है। इसमें पारसनाथ राजवाड़े, विधायक- भटगांव (कांग्रेस), अजय गोयल, सदस्य- प्रदेश भाजपा कार्यसमिति (भाजपा), चिंतामणि महाराज, विधायक- सामरी (कांग्रेस), सिद्धनाथ पैकरा, पूर्व विधायक- सामरी (भाजपा) शामिल है।
सामरी के पूर्व विधायक ने सिद्धनाथ पैकरा ने कहा कि मैं 20 साल तक शिक्षिक के पद पर था इसलिए मैने विधायक रहते हुए अपनी सैलरी के प्रतिमाह कुछ पैसे शिक्षा के क्षेत्र में देता था। मुझे पता था कि क्षेत्र में शिक्षा को लेकर काफी साधन उपलब्ध नहीं हैं लेकिन मैने हार नहीं मानी। आज से 10 साल पहले क्षेत्र की स्थिति काफी खराब थी लेकिन मैने अपने विधायक के तौर पर अपने कर्तव्यों का पालन किया। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक की व्यवस्थाओं को अपने क्षेत्र में लाया। सब विवाद को लेकर पूर्व विधायक से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है मैं विवादों में नहीं पड़ता हूं। हमारे घर में भी सब ठीक है। साथ ही कहा कि अमरजीत भगत यहां आए थे उन्होंने ठांय ठांय भाषण मारे और चले गए।