#IBC24Jansamwad: चुनाव से ठीक पहले परिवर्तन की वजह क्या? प्रेमसाय सिंह टेकाम ने खोला राज
#IBC24Jansamwad: What is the reason for the change just before the elections? Premsai Singh Tekam revealed the secret
#IBC24Jansamwad
सरगुजा। #IBC24Jansamwad इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के भी के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
इसी बीच एक बार फिर IBC24 का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल करेगा और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचाएगा।
#IBC24Jansamwad आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 6 अगस्त 2023 रविवार को दोपहर 1 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन होटल पर्पल आर्केड रिंग रोड अंबिकापुर में किया जा रहा है।
जनसंवाद के दूसरे सेशन के कार्यक्रम में प्रतापपुर कांग्रेस विधायक डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा (भाजपा), सरगुजा जिले से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता(कांग्रेस) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जायनाथ सिंह केर्राम शामिल हुए। जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान सरकार की नाकामी या अपने काम पे भरोसे के सवाल पर भाजपा ने करारा जवाब भी दिया जा रहा है।
दिग्गज नेताओं ने जनता से जुड़े सवालों का क्या जवाब दिया देखें LIVE वीडियो…
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



