#IBC24MINDSUMMIT : बुलडोजर कमलनाथ की सरकार में भी चले और अभी भी चल रहे हैं, क्या कहना है आपका? सांसद विवेक तन्खा ने कह दी बड़ी बात
#IBC24MINDSUMMIT : विवेक तन्खा ने कहा कि, मुझे बुलडोजर एक्शन पर पहले भी आपत्ति थी और आज भी है। मैंने कमलनाथ सरकार में हुए बुलडोजर एक्शन के खिलाफ भी आवाज उठाई थी।
MP Vivek Tankha In IBC24 Mind Summit 2024. Image Credit :
भोपाल : #IBC24MINDSUMMIT : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
#IBC24MINDSUMMIT : IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के सेशन में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने राजनीति से जुड़े कई तीखे सवाल किए। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इन सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने विवेक तन्खा से पूछा कि, बुल्डोजर कमलनाथ की सरकार में भी चले और अभी भी चल रहे हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए विवेक तन्खा ने कहा कि, मुझे बुलडोजर एक्शन पर पहले भी आपत्ति थी और आज भी है। मैंने कमलनाथ सरकार में हुए बुलडोजर एक्शन के खिलाफ भी आवाज उठाई थी। मैं इसलिए आवाज उठाता हूं क्योंकि, मैं कानून की राह चाहता हूं, बुलडोजर की नहीं। सरकार चाहे भाजपा की हो या कांग्रेस की सभी को संविधान के हिसाब से चलना चाहिए। किसी व्यक्ति ने गलत सड़क पर अपना अगर बनाया है तो आप प्रक्रिया को फॉलो करके एक्शन ले। सीएम, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट या एसपी ये निर्णय नहीं ले सकते की कल हमे इसका घर तोड़ना है। ये अधिकार संविधान किसी को नहीं देता।

Facebook



