#IBC24MINDSUMMIT | Source : IBC24
भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के अगले सेशन में मोहन सरकार के दिग्गज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिरकत की। जहां पर तीखे सवालों की बौछार की गई। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के चुनावी प्रभारी भी रहे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, उमा भारती की सरकार में भी मंत्री, बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक, राजनीति की परख रखने वाले नेता के रूप में कैलाश विजयवर्गीय को जाना जाता है। तो वहीं इस समय डॉ. मोहन यादव की सरकार में भी कैलाश विजयवर्गीय मंत्री पद हैं।
समिट में जब एक छात्रा ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा कि क्या आपको नहीं लगता कि मेट्रो से पहले राजधानी की यातायात में सुधार किया जाना चाहिए? तब इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सिर्फ भोपाल नहीं पूरे प्रदेश के शहरों में अर्बन ट्रांसपोर्शन के लिए हम लोग काम कर है और भारत सरकार की ओर से भी मदद की जा रही है। अभी तक हमको 1000 इलेक्टीक बसें मिल चुकी हैं। अब बस उनका संचालन किया जाना है। उन्होंने कहा कि हमारा प्लान बन रहा है। आने वाले समय में मेट्रों का काम भी शुरू हो जाएगा और बसों की संख्या भी बढ़ेगी।
Follow us on your favorite platform: