Kailash Vijayvargiya on IBC24 MIND SUMMIT | Source : IBC24
भोपाल: #IBC24MINDSUMMIT, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार यानी आज देश की दिग्गज हस्तियां मध्यप्रदेश के सरोकार से जुड़े विषयों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए एक मंच पर आ रही हैं। ये मंच मुहैया करा रहा है मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24। ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ नाम के इस आयोजन में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियां समस्याओं के कारणों को उजागर करने के साथ ही उसके समाधान के लिए सुझाव भी देंगी।
IBC24 ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोगेस’ के अगले सेशन में मोहन सरकार के दिग्गज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिरकत की। जहां पर तीखे सवालों की बौछार की गई। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के चुनावी प्रभारी भी रहे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, उमा भारती की सरकार में भी मंत्री, बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक, राजनीति की परख रखने वाले नेता के रूप में कैलाश विजयवर्गीय को जाना जाता है। तो वहीं इस समय डॉ. मोहन यादव की सरकार में भी कैलाश विजयवर्गीय मंत्री पद हैं।
कैलाश विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि उनका अगला टास्क क्या है? तब उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि मुझे खतरों से खेलने का शौक है। मुझे कहते हुए गर्व है कि पहले मैं 4 नंबर सीट से लड़ा मैने उसको अयोध्या बना दी। जो सबसे कठिन सीट थी वहां मैं अपनी मर्जी से गया और मैं वहां जीता और उसको मैने फिर से उसको अयोध्या बना दी। वहां कोई भी लड़े जाकर 50 हजार वोट से कम में नहीं जीतेगा। मुझे मजा आता है कि कोई चैलेंज हो मैं उस समय एंजॉव करता हूं। जब मैं पहली बार मंत्री बना और अमित शाह ने मुझे बंगाल दिया गया तो मैं बहुत खुश हो गया। अगर रिजल्ट देना है तो ऐसी जगह दो जहां आपका काम दिखे। फिर कहा कि मौका आएगा तो तुझे तमिलनाडु भेजूंगा।
Follow us on your favorite platform: