#IBC24MINDSUMMIT: दिग्विजय सिंह और आपके बीच इतना स्नेह कैसे? कैलाश विजयवर्गीय ने खुलकर बताई दोनों के रिश्तों की बात
#IBC24MINDSUMMIT: दिग्विजय सिंह और आपके बीच इतना स्नेह कैसे? कैलाश विजयवर्गीय ने खुलकर बताई दोनों के रिश्तों की बात
#IBC24 MIND SUMMIT: भोपाल। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 7 दिसंबर, शनिवार को मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल में ‘माइंड समिट-पाथ टू प्रोग्रेस’ का आयोजन किया गया है। इस खास कार्यक्रम में राजनीति, धर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल जगत से जुड़ी हस्तियों से तीखे सवाल किए जा रहे हैं, तो वहीं दिग्गजों द्वारा समाधान के लिए सुझाव भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम के ऑफ द रिकॉर्ड सेशन में मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य और नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए।
Read More: #IBC24 MIND SUMMIT: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आपका ठोस कदम क्या है? IBC24 के तीखे सवाल से बचकर निकले कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय को राजनीति के कुशल रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं। IBC24 के माइंड समिट के महामंच में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। दिग्विजय सिंह और अपने बीच के रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं हमेशा उनका आदर करता हूं।
Read More: #IBC24 MIND SUMMIT: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आपका ठोस कदम क्या है? IBC24 के तीखे सवाल से बचकर निकले कैलाश विजयवर्गीय
जूनियरों के साथ तालमेल में कोई दिक्कत आई?
जूनियर नेताओं के साथ काम करने में तालमेल की दिक्कत संबंधी एक सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विशेषता यह है कि हमारे यहां व्यक्ति काम नहीं करता, एक टीम काम करती है और हम लोग टीम वर्क से काम करते हैं, इसलिए कभी लगता नहीं कि कौन सीनियर है और कौन जूनियर है? जैसे मैं उदाहरण बताऊं आपको कि राजनाथ जी कभी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
Read More: #IBC24MINDSUMMIT: INDIA के जाति जनगणना के काट की तरह भाजपा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और ‘बटोगे तो कटोगे’ के नारों का इस्तेमाल करती है? जानिए क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, राजनाथ जी जब वहां जाते थे तो मोदी जी उनको लेने आते थे और अब मोदी जी लखनऊ जाते हैं तो राजनाथ जी लेने आते हैं। यह एक प्रोटोकॉल है और हमारे यहां जो व्यक्ति जिस जवाबदारी में है, उस जवाबदारी के साथ सब कार्यकर्ता पीछे उसके टीम बनाकर काम करते हैं। इसलिए कभी तालमेल को लेकर गड़बड़ की स्थिति नहीं बनी। यह बात सही है कि मोहन जी हम सबसे जूनियर है, पर कभी ऐसा नहीं लगा। एक लीडर लीडर होता है और वह भी वरिष्ठ मंत्रियों को उतना ही सम्मान देते हैं। देखें वीडियो…

Facebook



