विरासत में मिला म्यूजिक, रोमांटिंक सॉन्ग्स से लोगों के दिलों में बनाई जगह, अरमान मलिक से जुडी दिलचस्प बातें जानें यहां

Happy Birthday Arman Malik : 22 जुलाई, 1995 को जन्में अरमान मलिक आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोमांटिंक सॉन्ग्स से लेकर चार्ट-टॉपर्स तक

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 02:58 PM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 02:58 PM IST

नई दिल्ली : Happy Birthday Arman Malik : बॉलीवुड में कई लाजवाब प्लेबैक सिंगर्स हैं, लेकिन अरमान मलिक जैसी आवाज किसी की नहीं। ‘हुआ है आज फिर पहली बार’, ‘चले आना’, ‘मैं रहूं या ना रहूं’ जैसे सुपरहिट गानों से अरमान ने अपने फैंस का दिल छू लिया और अब वो इंडस्ट्री के फेवरेट सिंगर बन गए हैं। 22 जुलाई, 1995 को जन्में अरमान मलिक आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोमांटिंक सॉन्ग्स से लेकर चार्ट-टॉपर्स तक, उन्होंने लगातार हिट पर हिट सॉन्ग गाए हैं। अरमान मलिक जितना अपने गानों को लेकर फिल्मी गलियारों की सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी विवादों में रहते हैं। कुछ महीने पहले अरमान और उन्हीं के नाम से पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक के बीच पंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें : Nothing Phone 2 में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कीमत-फीचर्स-ऑफर्स जानें यहां 

यूट्यूबर अरमान मलिक से लिया था पंगा

Happy Birthday Arman Malik : यूट्यूबर अरमान मलिक उर्फी संदीप, अपने वीडियो व्लॉग और दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। एक सुबह सिंगर अरमान मलिक ने यूट्यूबर अरमान को निशाने पर लेते हुए कहा था कि उन्हें अब अपने नाम से घिन आने लगी है। उसे अरमान मलिक कहना बंद करो, उसका असली नाम संदीप है। सिंगर अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म मुंबई में हुआ और म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले परिवार में जन्मे अरमान ने भी गायन में ही करियर बनाने का फैसला किया। उनके पिता, डब्बू मलिक और चाचा, अनु मलिक बॉलीवुड में पॉपुलर संगीतकार हैं।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के दिग्गज विधायक ने दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल?

फेमस म्यूजिक डायरेक्टर थे दादा

Happy Birthday Arman Malik : अरमान मलिक के दादा सरदार मलिक भी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के एक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर थे। छोटी उम्र से ही अरमान को परिवार से म्यूजिक की बारीकियां सीखने को मिली और उन्होंने महज 18 साल की उम्र से ही प्लेबैक सिंगिंग शुरू कर दी थी। बॉलीवुड फिल्म ‘भूतनाथ’ के गाने ‘मेरे बडी’ में अपनी आवाज दी थी। ये गाना तुरंत हिट हो गया और अरमान के लिए एक सफल करियर की शुरुआत हुई। बाद में उन्होंने पॉपुलर बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई ट्रैक रिकॉर्ड किए, और अपनी आवाज से कई लोगों को दीवाना बना लिया।

यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद हुई छेड़छाड़ की शिकार, वीडियो जारी कर दिखाया क्या-क्या हुआ उनके साथ प्लेन में

अंग्रेजी गानों से मचाई धूम

Happy Birthday Arman Malik : अरमान ने हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और बंगाली सहित कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए आईफा अवॉर्ड और मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड जैसे कई पुरस्कार मिले हैं। उनके इंग्लिश गानों ने दुनियाभर में धूम मचाई है। ‘कंट्रोल’, ‘नेक्स्ट 2 मी’, और ‘बुट्टा बोम्मा’ जैसे कई पॉपुलर अंग्रेजी गाने हैं। उन्होंने कई इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ भी मिलकर गाने तैयार किए हैं। अरमान फिलहाल अभी सिंगल हैं और फीमेल फैंस में उनकी काफी चर्चा होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें