Union Budget 2023: मैं मध्यमवर्गीय परिवार से हूं तो मुझे बजट में क्या मिला? यहां समझें आसान भाषा में
इस बजट में मोदी सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवार का विशेष ध्यान रखा है! 10 Big Announcement for Middle Class Family
रायपुर: 10 Big Announcement for Middle Class Family आज 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है। आम चुनाव से पहले सरकार के इस आखिरी पूर्ण बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए कई ऐलान किए गए है। वहीं इस बजट में मोदी सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवार का विशेष ध्यान रखा है। मध्यमवर्गीय परिवार के लिए केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं।
10 Big Announcement for Middle Class Family वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने इनकम टैक्स को लेकर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। इसके अलावा कई चीजों को सस्ता किया गया है। तो वहीं कुछ चीजें सस्ती भी की गईं है। चलिए जानते हैं वित्त निर्मला सीतारमण की बड़ी घोषणाएं।
मध्यमवर्गीय परिवार के लिए 10 बड़ी घोषणाएं




Facebook



