new tax regime slabs explained Union Budget 2023 in detials : टैक्स में छूट और शिक्षक भर्ती समेत किये बड़े ऐलान, बजट में आम जनता को मिली ये सौगातें
Union Budget 2023 : टैक्स में छूट और शिक्षक भर्ती समेत किये ये बड़े ऐलान, बजट में आम जनता को मिली ये सौगातें, new tax regime slabs explained Union Budget 2023 in detials, Teachers Requirement Union Budget 2023
Budget on tourism and air ways
नई दिल्ली। new tax regime slabs explained Union Budget 2023 in detials, Teachers Requirement Union Budget 2023 : आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने हर वर्ग को लेकर कई बड़े ऐलान किये हैं। बजट से जनता की सबसे उम्मीद टैक्स को लेकर थी, जिसे लेकर वित्तमंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इसके अलावा इस बजट में छात्रों और युवाओं के लिए भी बड़े ऐलान किये गए हैं। वहीं इस बजट में किसानों का भी ख़ास ध्यान रखा गया है।
Read More : Union Budget 2023: सस्ती हो गई CNG, बजट से पहले यहां के लोगों को मिली बड़ी राहत
Union Budget 2023: बजट 2023-24 की मुख्य बातें – new tax regime slabs explained Union Budget 2023 in detials, Teachers Requirement Union Budget 2023
- आयकर में बड़ी छूट, अब 7 लाख रुपए तक नहीं देना होगा कोई टैक्स
- इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे, सिगरेट महंगी होगी
- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे
- 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे
- पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता दी जाएगी
- पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाया गया- निर्मला सीतारमण
- बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी
- कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा- सीतारमण
- किसानों को खेती के लिए बड़ा फंड
- MSMEs के लिए क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी
- पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने पर इंसेटिव मिलेगा
- पीएम कौशल योजना 4.0 की शुरुआत
- पीएम हाउसिंग स्कीम की रकम बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये किया.
- प्रति व्यक्ति की आय दोगुने से भी अधिक बढ़ी, अब 1.97 लाख रुपये तक पहुंची
- ई-कोर्ट के लिए 7000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे: वित्त मंत्री
- राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज की सीमा एक साल के लिए बढ़ी
- बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया.
- मछली पालन के लिए 6000 करोड़ की नई रियायती स्कीम का ऐलान.
- पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा
- दुनिया में सुस्ती के बावजूद 7% GDP ग्रोथ का अनुमान दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना

Facebook



