WTC IND vs AUS: भारत पर मंडराने लगा फॉलो ऑन का ख़तरा, क्या इस बार भी जाता रहेगा WTC का ख़िताब?

  •  
  • Publish Date - June 9, 2023 / 07:32 AM IST,
    Updated On - June 9, 2023 / 07:32 AM IST

लॉर्ड्स: टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दूसरे फाइनल में खराब स्थिति में है। पहले सीजन के फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। दूसरे सीजन में भी टीम रोहित शर्मा की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया से मुकालबा खेल रही है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने पहली पारी में 151 पर ही 5 विकेट खो दिए थे। (IND vs AUR WTC 2023 Final Match Updates) उसे फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 119 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन शतक ठोका। यानी भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी 318 रन से पीछे है। अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर डटे हुए हैं।

WTC Final 2023 : टीम इंडिया पर छाए संकट के बादल, फाइनल मैच में इस खिलाफी ने तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह दूसरा ही सीजन है। अब तक किसी टीम ने फाइनल में फॉलोऑन नहीं खेला है। ऐसे में टीम इस खराब रिकॉर्ड से बचना चाहेगी। टीम इंडिया 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी। टीम टूर्नामेंट के नजदीक आकर चोकर साबित हो रही है। पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो टीम को सेमीफाइनल इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। दूसरी ओर पाकिस्तान ने खराब शुरुआत के बाद भी फाइनल तक का सफर तय किया था।

भारत विभाजन की अपराधी है मुस्लिम लीग, वोट बैंक नहीं खुद्दारी वाले बनें भारतीय मुसलमान : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

भारतीय टीम ने अंतिम बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद टीम 3 फाइनल गंवा चुकी है। टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो 2014 में भारत को फाइनल में श्रीलंका से हार मिली। 2016 में टीम सेमीफाइनल से बाहर हुई। 2021 में राउंड-2 से तो 2022 में सेमीफाइनल में हार मिली। वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो टीम 2015 और 2019 दोनों ही बार सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन की बात करें, तो 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें