WTC Final: Australia scored 260 runs at the loss of seven wickets

WTC Final : ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर बना लिए 260 रन, जडेजा ने झटके तीन विकेट…

WTC Final : ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर : WTC Final: Australia scored 260 runs at the loss of seven wickets, Jadeja took three wickets...

Edited By :   Modified Date:  June 10, 2023 / 06:43 PM IST, Published Date : June 10, 2023/5:13 pm IST

लंदन । ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन शनिवार को यहां भारत के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में लंच के विश्राम तक छह विकेट पर 201 रन बना लिये। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बढ़त हासिल की थी। टीम के पास अब 374 रन की कुल बढ़त है। लंच के विश्राम के समय विकेटकीपर एलेक्स कैरी 41 और मिशेल स्टार्क 11 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने दिन के शुरूआती सत्र में मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन के विकेट चटकाये।

यह भी पढ़े : Vidisha news: महिला को रास नहीं आई साधु बाबा की ऐसी हरकत, चप्पलों से कर दी जमकर पिटाई 

ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए है। पिट और पैट कमिंस और Alex Carey मौजूद है। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 3 विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया है। उमेश यादव ने 54 रन खर्च करके दो विकेट झटके है। 260 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा है। मिचेल स्टार्क 57 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। स्टार्क ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। अब एलेक्स कैरी के साथ पैट कमिंस क्रीज पर हैं।

यह भी पढ़े :  राम पर रार! शिक्षामंत्री बोले- हनुमान जी ने मोदी को ऐसी पटकनी दी कि उन्हे नानी याद आ गई, छत्तीसगढ़ में भी देंगे 

 

 
Flowers