KBC Season 15: KBC में अमिताभ बच्चन ने पूछा कांग्रेस की कर्जमाफी पर सवाल? जानें वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई
मुंबई। KBC Season 15 ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी का लोकप्रिय टीवी शो है। फैंस कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 काफी पसंद कर रहे हैं। देशभर के कई लोग इस केबीसी में अपनी किस्मत अजमाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं कुछ को हॉटसीट पर पहुंचकर बड़ी धनराशि जीतने का मौका भी मिल चुका है। अब इस शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता कमलनाथ से जुड़ा है।
KBC Season 15 दरअसल, वीडियो में दिखाया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के सामने एक कंटेस्टेंट सवाल पूछ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने पूछते हुए दिखाया जा रहा है कि साल 2018 में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कितने किसानों का कर्जा माफ किया था। इसके लिए वो बड़ी रकम वाले ऑप्शन भी सामने रखते हैं। कंटेस्टेंट जवाब देता है- 27 लाख। उनके इस सवाल का जवाब कंटेस्टेंट ने सही बताया। अब इस शो से जुड़े इस वीडियो को चैनल ने शेयर किया है और इस वीडियो को नकली बताया है।
सोनी चैनल ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है और वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई बताई है। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, ‘कौन बनेगा करोड़पति की ये फेक वीडियो लोगों को गुमराह कर रही है। अगर आपको सही एपिसोड को देखना है तो हमारे यूट्यूब चैनल पर जाइए।
वीडियो शेयर ना करने की अपील
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने यह भी बताया कि साइबर क्राइम सेल की सहायता से इस मामले को देखा जा रहा है। चैनल ने अपने बयान में लिखा, ‘हमें हमारे शो कौन बनेगा करोड़पति के वीडियो से छेड़छाड़ को लेकर जानकारी मिली है। इन वीडियोज में होस्ट और कंटेस्टेंट के ओरिजनल आवाज के ऊपर फेक आवाज लगाया गया है। हम इस तरह की गलत सूचनाओं की कड़ी निंदा करते हैं। हम एक्टिव तरीके से साइबर अपराध सेल के साथ मामले को देख रहे है। साथ ही दर्शकों से इस तरह के गलत कंटेंट को शेयर नहीं करने का आग्रह करते हैं।’
View this post on Instagram

Facebook



