IBC24 IBC24 Fact Check : श्रीलंका में युवतियों के साथ रंगरलियां मनाते पकड़े गए भारत के बाबा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की ये है सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लड़कियों के साथ रंगरलियां मनाते हुए नजर आ रहा है। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंच जाते हैं और उनकी पिटाई कर देते हैं।

IBC24 IBC24 Fact Check : श्रीलंका में युवतियों के साथ रंगरलियां मनाते पकड़े गए भारत के बाबा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की ये है सच्चाई
Modified Date: June 28, 2024 / 09:53 pm IST
Published Date: June 28, 2024 9:53 pm IST

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लड़कियों के साथ रंगरलियां मनाते हुए नजर आ रहा है। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंच जाते हैं और उनकी पिटाई कर देते हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत के रहने वाले शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप महाराज का है। वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत में कट्टर सनातनी बाबा महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए हैं। पोस्ट को इसी दावे के साथ ट्विटर पर भी तेजी से शेयर किया गया है, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है। इससे पहले भी यह वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद सत्यता जांचने वाली कई संस्थाओं ने इस पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी।

Read More : Watch Desi Bhabhi Sexy Video : देसी भाभी ने सारी हदें की पार..! छोटे कपड़ों में कैमरे के सामने दिखाईं सेक्सी अदाएं, वीडियो से नहीं हट रही लोगों की नजर

 ⁠

www.thequint.com ने भी सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर फैक्ट चेक किया है। उन्होंने इस वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे को फर्जी बताया है। 28 जुलाई 2023 को www.thequint.com में प्रकाशित रिपोर्ट में लिखा गया है कि गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें एशियन मिरर पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का एक दृश्य था। रिपोर्ट का शीर्षक था, “भिक्षु और दो महिलाओं से जुड़ा सेक्स स्कैंडल: हमले के आरोप में चार युवक गिरफ्तार; शिकायत वापस ली गई, सुलह की मांग।” श्रीलंका के नवगामुवा पुलिस ने एक घर के अंदर पल्लेगामा सुमना थेरो और दो महिलाओं पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। थेरो ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि वे जबरदस्ती घर में घुस आए और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। आरोपी ने आरोप लगाया कि थेरो दो महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार में लिप्त था। पूरी घटना का फिल्मांकन किया गया और बाद में उसे इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया गया। बाद में थेरो द्वारा अपनी शिकायत वापस लेने तथा कथित तौर पर समझौता करने की इच्छा व्यक्त करने के बाद आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Read More : CG Ki Baat: नक्सल पर आर-पार.. अब होगा अंतिम वार? यूनिफाइड कमांड की बैठक के बाद सरकार का संदेश साफ… 

निष्कर्ष:

www.thequint.com ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि एक कमरे के अंदर कई लोगों द्वारा एक साधु और दो महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले वीडियो को झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, यह मामला भारत का नहीं है। यह घटना श्रीलंका की है।

(This story was originally published by https://www.thequint.com/ Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।