नीतीश कुमार ने वापस लिया समर्थन….संकट में मोदी सरकार? बांग्लादेश हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा, जानिए क्या है सच्चाई
JDU Chief Nitish Kumar Quit From NDA? नीतीश कुमार ने वापस लिया समर्थन....संकट में मोदी सरकार? बांग्लादेश हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा, जानिए क्या है सच्चाई
Nitish Kumar praised Narendra Modi in the Central Hall Narendra Modi was elected the leader of NDA
नई दिल्ली: JDU Chief Nitish Kumar Quit From NDA? बांग्लादेश में हिंसक आंदोलन के बाद हालत काबू से बाहर हो गए हैं। हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है और भारत में शरण ली है। वहीं बांग्लादेश के अन्य मंत्रियों ने भी भारत में शरण मांगी है। यहां हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रधानमंत्री आवास को लूट लिया गया है, जजों के साथ मारपीट और लूटपाट की जा रही है और पूर्व क्रिकेटर के घर को आग के हवाले कर दिया गया है। वहीं, इस बीच एक यूट्यूब चैनल की ओर से दावा किया जा रहा है कि भारत की सरकार भी अस्थिर हो गई है।
JDU Chief Nitish Kumar Quit From NDA? ”TimesExpress” नामक यूट्यूब चैनल ने थमनेल के जरिए दावा करते हुए कहा है कि एनडीए के घटक दल JDU के चीफ नीतीश कुमार ने गठबंधन की सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया और अब सरकार संकट में आ गई है। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार कभी भी गिर सकती है। इस यूट्यूब चैनल के दावों की भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck ने जांच की तो कुछ और ही बात निकलकर सामने आई।
#PIBFactCheck ने जांच के बाद पाया कि ”TimesExpress” की ओर से बनाया गया थमनेल पूरी तरह फर्जी है। नीतीश कुमार ने अपना समर्थन वापस नहीं लिया और सरकार भी सहयोगी दलों के समर्थन के साथ बहुमत में है।
#PIBFactCheck
✅ यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।
✅ कृपया सतर्क रहें और ऐसे फर्जी कंटेन्ट साझा न करें।
बता दें कि सोशल मीडिया पर अधिक व्यू के चक्कर में ऐसे थमनेल बनाना भारी पड़ सकता है। #PIBFactCheck गलत जानकारी देने वालों पर नजर बनाकर रखती है और समय-समय पर कार्रवाई भी करती है। वहीं, सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी का प्रसार करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
⚠️ Fake YouTube Video Alert
“TimesExpress” नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो थंबनेल में सरकार गिरने से संबंधित दावा किया जा रहा है#PIBFactCheck
✅ यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।
✅ कृपया सतर्क रहें और ऐसे फर्जी कंटेन्ट साझा न करें। pic.twitter.com/NSrx2BwNE0
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 5, 2024


Facebook


