Faridabad News: पिता बना हैवान, अपनी ही 4 साल की बेटी के साथ किया ऐसा काम, देखकर फटी रह गई मां की आंखें

Faridabad News: पिता बना हैवान, अपनी ही 4 साल की बेटी के साथ किया ऐसा काम, देखकर फटी रह गई मां की आंखें

Faridabad News: पिता बना हैवान, अपनी ही 4 साल की बेटी के साथ किया ऐसा काम, देखकर फटी रह गई मां की आंखें

Faridabad News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 23, 2026 / 11:18 pm IST
Published Date: January 23, 2026 11:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पिता ने अपनी ही चार साल की बेटी की हत्या की
  • 50 तक गिनती न लिख पाने पर दी ये सजा
  • बेलन से पीटकर उतारा मौत के घाट

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad News) में एक पिता ने अपनी चार वर्षीय बेटी को घर पर पढ़ाते समय 50 तक गिनती न लिख पाने के कारण कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सेक्टर 58 थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी कृष्णा जायसवाल (31) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शुक्रवार को शहर की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Faridabad News in Hindi पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अंतर्गत खेरतिया गांव का मूल निवासी जायसवाल फरीदाबाद में किराए के मकान में रहता था। वह और उसकी पत्नी निजी कंपनियों में काम करते थे। मां दिन में काम करती थी, जबकि जायसवाल इस दौरान घर पर बच्चों की देखभाल और अपनी बेटी की पढ़ाई की निगरानी करता था। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 21 जनवरी को तब हुई जब जायसवाल ने बच्ची को एक से 50 तक गिनती लिखने को कहा। उन्होंने कहा कि जब वह यह काम पूरा नहीं कर पाई, तो पिता ने कथित तौर पर उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बारे में तब पता चला जब मां शाम को काम से लौटी और बच्ची को मृत पाया। अधिकारियों ने कहा कि बच्ची की मां की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। फरीदाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया और आरोपी से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।