सेक्स रैकेट में फंसी लड़की, मिलने आए युवक को हुआ प्यार, भागकर की शादी, फिर हुआ बड़ा खुलासा

हरियाणा के पलवल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां एक शख्स को रैकेट में फंसी लड़की से प्यार हो गया। दोनों ने भागकर शादी कर ली। इसके बाद रैकेट चलाने वाले आरोपियों को अरेस्ट किया गया।

सेक्स रैकेट में फंसी लड़की, मिलने आए युवक को हुआ प्यार, भागकर की शादी, फिर हुआ बड़ा खुलासा

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, इस गांव में काफी दिनों से हो रहा था देहव्यापार : Sex racket busted, prostitution was happening in this village for many days

Modified Date: April 25, 2023 / 11:45 pm IST
Published Date: April 25, 2023 11:45 pm IST

sex racket busted: पलवल। कहानी जरा फिल्मी है, लेकिन यह सच है। दलालों के माध्यम से एक होटल में लड़की से मिलने के दौरान एक युवक को प्यार हो गया। शादी करने के लिए दोनों भागे तो सेक्स रैकेट चलाने वालों ने लड़की को फिर से पकड़ लिया। युवक ने फिर अपने साथी के जरिए लड़की को रैकेट चलाने वालों से फिर होटल में बुलवा लिया। यहां से वे दोबारा भाग निकले। मंदिर में शादी कर ली। सुरक्षा मांगने कोर्ट पहुंचे तो इंटरनैशनल सेक्स रैकेट का खुलासा हो गया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ कि इस युवती समेत 18 लड़कियों को नौकरी के नाम पर बांग्लादेश से दिल्ली लाया गया था। बाद में उन्हें गंदे धंधे में उतार दिया गया। फर्जीवाड़े से आधार कार्ड और अन्य प्रमाण-पत्र बनवा दिए। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिल्ली से कुछ लोगों को हिरासत में लिया तो पता चला कि लड़कियों को दिल्ली के आली गांव में रखा हुआ था। यहां से इनके अश्लील फोटो ग्राहकों को भेजे जाते थे। डिमांड के आधार पर इन लड़कियों को फरीदाबाद, पलवल व अन्य शहरों के होटलों में भेजा जाता था।

नौकरी लगाने की बात कर उसे दिल्ली भेजा

पलवल एसपी के अनुसार इस मामले में और जो भी शामिल मिलेगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश निवासी 20 वर्षीय लड़की ने पुलिस को बताया कि वह 28 जनवरी को बांग्लादेश से दिल्ली के लिए चली थी। उनके पड़ोस में रहने वालीं नरगिस ने नौकरी लगाने की बात कर उसे दिल्ली भेजा था। नरगिस की मां अम्मो और राजू के साथ बस में निकले। इसके बाद टेंपो में नदी तक आए।

 ⁠

sex racket busted वहां से बॉर्डर क्रॉस करवाकर एक कमरे में ले जाया गया। कमरे में पहले से कुछ लड़कियां थीं। सभी को एक होटल में ले जाया गया और वहां सभी के फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर की-पैड फोन दिया गया। दूसरे दिन जुग्गा दादा नामक व्यक्ति ने कोलकाता से दिल्ली के लिए टिकट दिया और ट्रेन में बैठाकर चला गया। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लता शेख और उसका पति अजगर शेख मिले। दिल्ली स्टेशन से आलीगांव ले गए और एक बहुमंजिला इमारत में रखा गया।

लता शेख से नौकरी के बारे में पूछा गया तो उसने गलत काम करने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि तुम्हें यहां लाने में एक लाख 21 हजार रुपये खर्च किए हैं। लड़की ने विरोध किया लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं मानी और उसे देह व्यापार में उतार दिया। आरोपियों ने उसके अश्लील फोटो ले लिए, जिन्हें ग्राहक के पास भेजा जाता। पसंद आने पर उसे होटल भेजा जाता। आरोपी लंबे समय से ऐसा करते रहे।

लड़का-लड़की को पुलिस सुरक्षा में रखा

पीड़िता ने बताया कि ये लोग दलालों की निगरानी में देह व्यापार करवाते रहे। लड़कियों को अन्नी और रॉकी नामक व्यक्ति की निगरानी में पलवल और फरीदाबाद के होटलों में भेजा जाता था। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित एक होटल में लड़की की मुलाकात दिनेश नामक युवक से हुई। दिनेश ने लड़की को इस धंधे से बाहर निकालने और शादी करने की बात कही। वह दिनेश के साथ होटल से निकल गई, लेकिन बाद में अन्नी और रॉकी उसे जबरन अपने साथ ले गए। दिनेश को जान से मारने की धमकी देकर गए।

इसके बाद दिनेश ने अपने एक साथी की मदद से उसे बल्लभगढ़ बुलाया। वहां से मौका पाकर वह उसे पलवल ले गया। पलवल के मंदिर में उससे शादी कर ली। उसके बाद पलवल के कोर्ट में शादी और सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए पहुंचे तो पूरा मामला सामने आया। कोर्ट ने पुलिस को इस बारे में कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लड़का और लड़की को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य लोगों को भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

read more: अब अतीक अहमद के बहनोई पर गिरी गाज! सरकार के आदेश पर की गई बड़ी कार्रवाई

read more:  पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन, पांच बार रह चुके हैं पंजाब के मुख्यमंत्री 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com