Haryana IAS Transfer List: सुबह-सुबह बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए सूची
सुबह-सुबह बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए सूची! Haryana IAS Transfer List: 40 Officers including Collectors
चंडीगढ़: Haryana IAS Transfer List प्रदेश में प्रशासनिफ सर्जरी का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज यानि 19 अगस्त को भी सरकार ने बड़ी संख्या में IAS सहित अन्य प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कई जिलों के कलेक्टर का भी नाम शामिल है।
Haryana IAS Transfer List जारी आदेश में 16 आईएएस, 28 एचसीएस और 28 एचसीएस अफसरों का नाम शामिल है। सरकार ने कई जिलों के डीसी भी बदल दिए है। तो वहीं सरकार ने कई नगर निगम के कमिश्नर बदलने के भी आदेश जारी किए हैं।
इन अफसरों का हुआ तबादला

Facebook



