IAS Transfer and Posting Order | Photo Credit: IBC24
हरियाणा: Haryana IAS Transfer प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। यहां एक साथ 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। साथ ही दो जिलों के डिप्टी कमिश्नर के भी इधर से उधर किया गया है।
Haryana IAS Transfer जारी आदेश के अनुसार, नूंह के डिप्टी कमिश्नर आईएएस विश्राम मीणा को सीएम सिटी कुरुक्षेत्र का डिप्टी कमिश्नर लगाया गया है। वहीं आईएएस सचिन गुप्ता को रोहतक डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है। अखिल पिलानी को नूंह का डिप्टी कमिश्नर लगाया गया है।