Benefits of drinking black coffee

ब्लैक कॉफी पीने के चौंकाने वाले फायदे, ये 3 चीजें इस ड्रिंक्स को बनाती हैं खास…

Benefits of drinking black coffee ब्लैक कॉफी में क्लोरोजेनिक एसिड नामक पदार्थ भी होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है।

Edited By :   Modified Date:  April 20, 2023 / 07:00 PM IST, Published Date : April 20, 2023/7:00 pm IST

Benefits of drinking black coffee : अगर आप उन लोगों में शामिल हैं जो देर रात तक काम करते हैं या शायद सुबह तक जागते हैं, तो हमें यकीन है कि कॉफी आपके लिए किसी राहत से कम नहीं होता होगा। इस ड्रिंक में कुछ ऐसा है जो हमें काफी सुकून देता है। लेकिन दूध और चीनी से तैयार की जाने वाली कॉफी से सेहत को नुकसान हो सकता है।

Read more: फौजी की पत्नी के साथ दूध देने वाले ने किया दुष्कर्म, फिर रिश्तेदारों को भेज दी अश्लील फोटो, अब… 

इसकी जगह आप बिना चीनी वाली ब्लैक कॉफी पिएं। ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में कार्यरत मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव ने बताया कि ब्लैक कॉफी पीने से हमारे शरीर को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।

लो कैलोरी ड्रिंक

यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (USDA) के मुताबिक ग्राउंड बीन्स से बनी एक कप नियमित ब्लैक कॉफी में 2 कैलोरी होती हैं। दूसरी तरफ, समृद्ध एक औंस एक्सप्रेसो में सिर्फ एक कैलोरी होती है। अगर आप डिकैफ़िनेटेड बीन्स का उपयोग करते हैं तो आपकी कॉफी में कैलोरी की संख्या जीरो हो जाएगी।

वजन कम करने में मददगार

Benefits of drinking black coffee : ब्लैक कॉफी में क्लोरोजेनिक एसिड नामक पदार्थ भी होता है, जो वजन घटाने में मदद करता है। इसके कारण रात के खाने के बाद शरीर में ग्लूकोज के निर्माण में देरी होती है और नए फैट सेल्स का निर्माण कम हो जाता है, जिसके बाद वजन धीरे-धीरे घटने लगता है।

Read more: टीएस बाबा ने फिर जताई मुख्यमंत्री बनने की इच्छा, 2023 चुनाव में मुख्यमंत्री फेस को लेकर कही ये बात… 

शरीर को मिलेगी एनर्जी

कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो हमारे शरीर पर कई तरह के प्रभाव डालता है। कैफीन एक नेचुरल स्टिमुलेंट है है जो हमारे ब्रेन और नर्वस सिस्टम को सक्रिय और फोकस्ड रहने में मदद करता है। यह हमारे ऊर्जा के स्तरों के सुधार में भी सहायता करता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers