By trying pomegranate facial on the skin in winter, you can make the skin naturally glowing and shiny.
Pomegranate Benefits: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी एक अनार सौं बीमार। अनार एक ऐसा फल है जिसके एक ही नहीं बल्कि अनेक फायदें हैं। लेकिन, कुछ लोगों के दिमाग में इसे खाने के समय को लेकर तरह-तरह के विचार आते रहते हैं। कुछ लोगों के दिमाग में ये जरूर चलता होगा कि सुबह खाली पेट अनार खाने से क्या फायदे मिलते हैं। ऐसे लोगों को बता दें कि इसके बहुत से फायदे हैं। खून बढ़ाने से लेकर बीपी कंट्रोल करने में यह काफी उपयोगी होता है।
Pomegranate Benefits: अनार में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो दिल को स्वस्थ रखने और तनाव कम करने में सहायक होते हैं। इसके साथ ही अगर आपको अपनी सेक्शुअल लाइफ अच्छी करनी है तो रात में सोने से पहले एक कटोरा अनार जरूर खाना चाहिए।
Pomegranate Benefits: आपने देखा होगा कि डॉक्टर्स खून की कमी होने पर ज्यादातर लोगों को अनार और चुकंदर खाने की सलाह देते हैं। ऐसे में जिन लोगों की बॉडी में खून की कमी है, उन्हें अपनी डाइट में अनार जरूर शामिल करना चाहिए। इससे आपको कई बड़े फायदे मिलेंगे।
Pomegranate Benefits: जिन लोगों का बीपी अप-डाउन होता रहता है उन्हें अनार जरूर खाना चाहिए। इसके सेवन से आपका बीपी कंट्रोल में रहेगा। मतलब जब इसे आप खाएंगे तो धीरे-धीरे आपको खुद असर देखने को मिलेगा।