Do these remedies in case of stomach upset : पेट में कीड़े कई लोगों को हो जाते हैं और यह ज्यादातर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में मौजूद होते हैं। यह आंतो की वॉल्स पर होते हैं उनकी होने की वजह कच्चा मांस खाना ,कमजोर इम्यून सिस्टम ,गंदा पानी पीना और साफ सफाई ना रखना जिनके कारण हो सकते हैं। वहीं आंतों के कीड़े के सबसे आम प्रकार राउंडवॉर्म, पिनवॉर्म, व्हिपवर्म, फ्लूक और टैपवार्म हैं और यह समस्या बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है। वहीं इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू तरीका को अपना सकते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : खारुन नदी में डूबे दो बच्चों की मिली लाश, नहाने के दौरान हुआ था हादसा
कद्दू के बीज: इनको कुकुर्बिटासिन नामक एक कंपाउंड होता है जिसे परजीवी विरोधी गुण होते हैं जो कीड़ों को पैरालाइज बना देते हैं और इस सभी तरह से सभी कीड़ों को बाहर निकालने में मदद करते हैं। जी हाँ और इसके लिए आधा कप पानी और नारियल के दूध में एक बड़ा चम्मच भुने हुए कद्दू के बीज मिलाएं इस मिश्रण को रोजाना सुबह खाली पेट एक हफ्ते तक पी लें।
कच्चा पपीता: एक गिलास गर्म दूध में एक बड़ा चम्मच कच्चा पपीता और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं इसे रोजाना एक हफ्ते खाली पेट पी सकते हैं।
read more : एक परंपरा ऐसी भी! मौत के बाद अपनों की लाश के साथ लोग करते है ऐसी हरकत कि..
नीम : नीम के पत्तों को पीसकर 1 महीन पेस्ट बना ले और उसके बाद आधा चम्मच रोजाना सुबह सुबह खाली पेट एक गिलास पानी के साथ ले।
लौंग : लौंग में एंटीसेप्टिक और एंटी-पैरासिटिक गुण होते है जो आंतों के कीड़े और उनके अंडों को नष्ट कर देते हैं। इसके लिए एक बर्तन में दो से तीन लौंग एक कप पानी के साथ उबाले और 5 मिनट में उबालकर छान लें। उसके बाद इस घोल को एक हफ्ते तक रोजाना तीन से चार बार पिए।
गाजर : आप एक हफ्ते तक खाली पेट गाजर खा सकते हैं।
read more : खनन का खलल, 100 साल बाद वापस घर लौटे गजराज, इन जिलों के बीच बनाया गया सुरक्षित कॉरिडोर