भयानक तरीके से फ़ैल रही Eye Flu कंजक्टिवाइटिस, इस अस्पताल में एक ही दिन में पहुंचे 100 से ज्यादा मरीज..

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 06:06 PM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 06:06 PM IST

Treatment For Viral Conjunctivitis In Hindi

नई दिल्ली: आँखों से जुड़ी बीमारी कंजक्टिवाइटिस ने व्यापक रूप ले लिया है। पिछले कुछ दिनों से इस बीमारी से जुड़े मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखे गया हैं। (Treatment For Viral Conjunctivitis In Hindi) अस्पतालों में लगातार कंजक्टिवाइटिस के मरीज उपचार के लिए पहुँच रहे हैं। संक्रमण संबंधी इस बीमारी का सबसे ज्यादा प्रकोप देश की राजधानी दिल्ली में देखा जा रहा। यहाँ एम्स के आंकड़े बता रहे कि उनके यहाँ इलाज के लिए हर दिन सौ से ज्यादा मरीज पहुँच रहे हैं। तेजी से फैलने वाले इस बीमारी की चपेट में आकर दूसरे भी बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में इस निबटने के लिए कई तरह के उपाय अपनाये जा रहे है।

BJP की सरकार आने पर नियमित होंगे संविदा कर्मचारी, रमन सिंह ने लिखा CM भूपेश बघेल को बैक टु बैक तीन पत्र

छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण

छत्तीसगढ़ में तेजी से आई फ्लू या पिंक आई (कंजंक्टिवाइटिस) का संक्रमण फैल रहा है। रायपुर से लेकर बस्तर और प्रदेश के अन्य जिलों में इसके मरीज सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में हैं। आंकड़ों की बात करें तो औसतन 40 से 50 मरीज रोज मिल रहे हैं। (Treatment For Viral Conjunctivitis In Hindi) रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में ही 300 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं दो दिन में बिलासपुर में 500 और बस्तर में 15 दिनों में 1200 से ज्यादा केस मिले हैं। यह सभी आँकड़े शासकीय अस्पतालों से जुड़े हैं जबकि ज्यादातर मरीज निजी अस्पतालों में भी इस संक्रमण का इलाज करा रहे है।

यहां चार दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

What is Eye Conjunctivitis क्या हैं कंजक्टिवाइटिस के लक्षण?

लालपन
आंखों में सनसनी महसूस होना
खुजली
एक या दोनों आंखों में हरे या सफेद रंग का स्राव
आंखों में जलन होना

Remedies For Eye Conjunctivitis क्या करें उपाय

आंखों में संक्रमण या आंखों के संपर्क में आने पर आंखों को छूने से बचें, आंखों को लगातार साफ पानी से धोएं, जितना हो सके यात्रा करने से बचें , दूसरों से दूर रहें, आंखों को छुए बिना रूमाल का प्रयोग करें। तैलीय भोजन का सेवन ना करें और किसी भी घरेलू क्लीनर का उपयोग न करें। घरेलू उपचार का सहारा लिए बिना समय पर डॉक्टर से सलाह लें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शीर्ष 5 समाचार