कंधे पर हल, हाथ में तिरंगा और गले में कीटनाशक दवाओं की माला पहने किसान की दिल्ली पैदल यात्रा, किसानों की समस्याएं PM मोदी तक पहुंचाना है मकसद
Himachal Pradesh farmer's walk to Delhi : लायक राम ने कहा कि आज देश का किसान लोन के बोझ तले दबकर मर रहा है।
Himachal Pradesh farmer's walk to Delhi
Himachal Pradesh farmer’s walk to Delhi : शिमला। हिमाचल प्रदेश में चुनाव के बाद सियासत में बदलाव देखा जा रहा है। तो वहीं किसान भी कई परेशानियों के घिरे हुए है। प्रदेश के किसान अपने पूरे जोर में हैं कि उनकी बात पीएम मोदी तक पहुंचाई जाए। इसी बीच हिमाचल के सोलन स्थित दून की साई पंचायत से पैदल ही मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से मिलने निकला किसान लायक राम बुधवार को सोलन पहुंचा। कंधे पर हल, हाथ में तिरंगा और गले में कीटनाशक दवाओं की माला पहने यह किसान बाजार में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। लोगों ने इसके साथ सेल्फियां लीं और बातें कीं। इतना ही नहीं किसानों की बात सीएम और पीएम तक पहुंचाने के लिए उनका यह अंदाज सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
Himachal Pradesh farmer’s walk to Delhi : अपनी मांगों को लेकर सोलन के दून शहर की साई पंचायत से पैदल ही कंधे पर हल लिए किसान लायक राम CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने शिमला पहुंचा तो उसे देखकर सब हैरान रह गए। CM से मिलने के बाद मंगलवार को सोलन पहुंचे लायक राम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स दिया है और मिलने के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि एक किसान का बेटा ही किसान की बात समझ सकता है। 2 किसान के बेटे मिलकर किसानों के लिए हितों को लेकर अच्छा ही सोचेंगे। उन्होंने कहा कि वह पैदल ही अब दिल्ली जा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री सुक्खू ने उनकी बात सुनी, उसी तरह प्रधानमंत्री भी उनकी बात सुनेंगे।
read more : मकर संक्रांति में तिल के लड्डू कैसे बनाएं, यहां देखें पूरी विधि
Himachal Pradesh farmer’s walk to Delhi : लायक राम ने कहा कि आज देश का किसान लोन के बोझ तले दबकर मर रहा है। इसलिए उसने किसान बचाओ, देश बचाओ पैदल यात्रा शुरू की है। किसानों के लोन माफ किए जाने चाहिएं। यात्रा 2 जनवरी को बद्दी से शुरू की थी। शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली जा रहा हूं।
किसान का मकशद समस्याओं के अवगत कराना
लायक राम ने कहा कि किसान चाहे गर्मी, सर्दी हो या बारिश कोहरा हो, फल, सब्जियां और अन्न उगाता है। किसान कर्ज लेकर फसलें उगाता है और प्राकृतिक आपदाओं जैसे बारिश, कोहरा, सूखा आदि से उनकी फसलें खराब हो जाती हैं। ऐसे में किसान के लिए अपना और परिवार का पेट भरना मुश्किल हो जाता है। लायक राम ने कहा कि किसानों की समस्याएं PM मोदी को बताने जा रहा हूं। उम्मीद है कि मैं अपने मकसद में कामयाब होऊंगा।

Facebook



