Live Video Of Death: ‘मैं प्रजा के लिए अपनी जान दे सकता हूँ”.. इतना कहते ही निढाल हो गए रामलीला के दशरथ, सामने आया मौत का Live वीडियो
Live Video Of Death: रामलीला के दौरान महाराज दशरथ का किरदार निभा रहे 73 साल के वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन उर्फ़ शिबू की अचानक मौत हो गई।
Live Video Of Death/Image Credit: Sachin Gupta X Handle
- चंबा जिले के ऐतिहासक चौगान मैदान में रामलीला के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है।
- यहां महाराज दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
- इस पूरी घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Live Video Of Death: चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां, ऐतिहासक चौगान मैदान में रामलीला के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे ने मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई। दरअसल, रामलीला के दौरान महाराज दशरथ का किरदार निभा रहे 73 साल के वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन उर्फ़ शिबू की अचानक मौत हो गई। शिबू पिछले चार दशकों से रामलीला में अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोहते आ रहे थे।
इस बार जब रामलीला का मंचन हो रहा था तब शिबू अचानक मंच पर गिर गए। साथी कलाकार तुरंत हरकत में आए और उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दर्शकों को जब शिबू के निधन की खबर मिली तो उनकी भी आंखे नम हो गई।
हार्ट अटैक से हुई अमरेश महाजन की मौत
Live Video Of Death: डॉक्टरों ने जांच की तो सामने आया की अमरेश महाजन उर्फ़ शिबू की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। बताया जा रहा है कि, इस बार उन्होंने पहले ही कह दिया था कि यह उनकी अंतिम रामलीला होगी। किसे पता था कि उनकी बात सच्ची साबित होगी और उनका अंतिम अभिनय ही उनकी विदाई बन जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में आयोजित रामलीला में दशरथ का रोल प्ले कर रहे 73 साल के अमरेश की अचानक मौत हो गई। उन्होंने इस बार पहले की कह दिया था कि ये उनकी आखिरी रामलीला होगी। राम–सीता स्वयंवर से पहले दशरथ दरबार के दौरान ये घटनाक्रम हुआ। pic.twitter.com/oBFoqslcEA
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 24, 2025
1949 से हो रहा रामलीला का आयोजन
Live Video Of Death: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के चंबा 1949 से रामलीला का आयोजन होता आ रहा है। इसे लाला संसार चंद महाजन ने पुत्र प्राप्ति की लालसा में शुरू किया था। तब से यह परंपरा लगातार जारी है। इसी परंपरा को चार दशकों से अमरेश महाजन जैसे समर्पित कलाकारों ने संजोकर रखा।
अमरेश महाजन के निधन पर रामलीला क्लब के अध्यक्ष स्वपन महाजन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, अमरेश जी का जाना क्लब और पूरे शहर के लिए अपूरणीय क्षति है। व्यापार मंडल चंबा के अध्यक्ष वीरेंद्र महाजन और मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Facebook



