Raipur Crime News: रायपुर में इस किड्स स्कूल में टीचर की हैवानियत.. 6 साल की मासूम छात्रा को अगरबत्ती से जलाया, CWC एक्टिव..

महिला टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है। वही शिकायत मिलने के बाद आज सीडब्लूसी की टीम भी स्कूल पहुँच गई है। बाल कल्याण आयोग की टीम आज पीड़ित बच्ची का बयान दर्ज करेगी।

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 10:43 AM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 10:43 AM IST

Raipur Crime News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • महिला टीचर पर बच्ची जलाने का गंभीर आरोप
  • आरोपी टीचर को स्कूल से बर्खास्त किया गया
  • बाल कल्याण आयोग ने बच्ची का बयान दर्ज किया

Raipur Crime News: रायपुर: शहर के एक नामी किड्स स्कूल में महिला टीचर की ऐसे कारगुजारी सामने आई है, जिसे जानकर एकबारगी आप भी हैरान रह जायेंगे। महिला टीचर पर स्कूल के ही एक छह साल की बच्ची को जलती अगरबत्ती से दागने का आरोप है। बच्ची ने जब इसकी शिकायत घरवालों से की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद नाराज परिजन सीधे स्कूल पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे को देखते हुए आरोपी महिला टीचर को स्कूल से निकाल दिया गया है।

कृष्णा किड्स अकादमी इंटरनेशनल स्कूल का मामला

यह पूरी घटना सुन्दर नगर क्षेत्र में स्थित कृष्णा किड्स अकादमी इंटरनेशनल स्कूल की है। यहां महिला टीचर दीपा पदस्थ है। दीपा पर आरोप है कि, उसने बच्ची को किसी कारणवश अगरबत्ती से जलाया है।

आज दर्ज होगा बच्ची का बयान

Raipur Crime News: बहरहाल महिला टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है। वही शिकायत मिलने के बाद आज सीडब्लूसी की टीम भी स्कूल पहुँच गई है। बाल कल्याण आयोग की टीम आज पीड़ित बच्ची का बयान दर्ज करेगी। आशंका जताई जा रही है कि, आरोपी महिला टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाये।

READ MORE: राजधानी समेत कई जिलों में हो रही भारी बारिश, 25 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, यहां देखें ताजा अपडेट 

READ ALSO: 40 रुपये तक कम हुई नंदिनी दूध की कीमत.. GST रिफॉर्म के बाद 70 दूसरे प्रोडक्ट के दामों में भी बड़ी कटौती.. देखें प्राइज लिस्ट

Q1: महिला टीचर पर क्या आरोप लगे हैं?

A1: 6 साल की बच्ची को अगरबत्ती से जलाने का आरोप है।

Q2: स्कूल ने आरोपी टीचर के खिलाफ क्या कार्रवाई की?

A2: आरोपी महिला टीचर को तुरंत स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया।

Q3: बच्ची के बयान के लिए कौन सी टीम पहुंची?

A3: बाल कल्याण आयोग (सीडब्लूसी) की टीम बच्ची का बयान दर्ज करने आई।