SAS officers Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के आध दर्जन अधिकारियों का तबादला, किसे कहां मिली नई पोस्टिंग, आदेश में देखें
State Administrative Service officers Transfer : प्रदेश सरकार ने कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व गतिशील बनाने के लिए प्रशासनिक फेबदल किया है। (HAS officers Transfer) राज्य सरकार ने अधिकारियों की ट्रांसफर कर नई नियुक्तियां दी है।
HAS officers Transfer, file image
- रमन घरसंगी, एडिशनल डायरेक्टर, पं. जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा
- विकास जम्वाल, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर कांगड़ा के पद पर तैनात
- रमेश कुमार को जॉइंट कमिश्नर, नगर निगम, पालमपुर का नया जिम्मा
शिमला: राज्य सरकार ने हिमाचल में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है। (SAS officers Transfer) राज्य सरकार ने छह HAS (हिमाचल प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किया है। उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रदेश सरकार ने कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी व गतिशील बनाने के लिए प्रशासनिक फेबदल किया है। (HAS officers Transfer) राज्य सरकार ने अधिकारियों की ट्रांसफर कर नई नियुक्तियां दी है।
रमन घरसंगी, एडिशनल डायरेक्टर, पं. जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा
राज्य के मुख्य सचिव संजय गुप्ता की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। (SAS officers Transfer) इन आदेशों के मुताबिक वर्तमान में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे रमन घरसंगी को एडिशनल डायरेक्टर, पं. जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा का नया दायित्व सौंपा गया है। (HAS officers Transfer) वो इस दौरान अपराजिता चंदेल की छुट्टी की अवधि के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर से डिप्टी कमिश्नर चंबा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
विकास जम्वाल, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर कांगड़ा के पद पर तैनात
इसी तरह से लैंड एक्विजिशन ऑफिसर, ब्यास डैम प्रोजेक्ट, राजा-का-तालाब, फतेहपुर जिला कांगड़ा विकास जम्वाल को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर कांगड़ा के पद पर तैनात किया गया है। (HAS officers Transfer) प्रदेश सरकार ने जॉइंट डायरेक्टर, पं. जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंबा केशव राम को उनकी अगली पोस्टिंग के लिए कार्मिक विभाग, हिमाचल प्रदेश सचिवालय, शिमला में रिपोर्ट करने का निर्देश दिए हैं।
रमेश कुमार को जॉइंट कमिश्नर, नगर निगम, पालमपुर का नया जिम्मा
वहीं अभी पोस्टिंग का इंतज़ार कर रहे रमेश कुमार को जॉइंट कमिश्नर, नगर निगम, पालमपुर जिला कांगड़ा का नया जिम्मा दिया गया है। (HAS officers Transfer) इसी तरह से असिस्टेंट कमिश्नर से डिप्टी कमिश्नर, किन्नौर, रिकांगपियो जिला किन्नौर डॉ. ओम प्रकाश यादव को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल), पालमपुर लगाया गया है। जो इस पद पर नेत्रा मेती को कमिश्नर, नगर निगम, पालमपुर को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।
इसके अलावा प्रोजेक्ट ऑफिसर, इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (ITDP), केलांग, जिला लाहौल स्पीति, कल्याणी गुप्ता को जनरल मैनेजर (प्रशासन/प्रोजेक्ट), SPV शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला का नया जिम्मा सौंपा गया है।

-
यह भी पढ़ेंः-
- CG Coal Scam News: कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सौम्या चौरसिया-रानू साहू समेत सभी आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, लेकिन इन शर्तों के साथ…
- Ajit Pawar Plane Crash Possible Reasons: क्या ये है बारामती विमान हादसे की असल वजह?.. शुरुआती जाँच में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे, जानें कौन थे दो पायलट.
- Healthy Vegetable Recipes: मूड अच्छा करना है या वजन कंट्रोल? जानिए 15 मिनट में बनने वाली हेल्दी वेज रेसिपीज
- President Draupadi Murmu Speech: ‘मोदी सरकार बदल रही बस्तर की तस्वीर…’, संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, कहा- 2000 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जल्द होगा आतंकवाद का अंत
- ISRO SAC Recruitment 2026: ISRO में बंपर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, हर महीने 2 लाख से ज्यादा की मिलेगी सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?
- Indian Politicians Air Accident: अजित पवार से पहले इन नेताओं की भी हो चुकी है हवाई हादसों में मौत.. लम्बी है फेहरिस्त


Facebook


