Lok Sabha Election 2024: शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन, मानव श्रृंखला व रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश |

Lok Sabha Election 2024: शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन, मानव श्रृंखला व रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश

Lok Sabha Election 2024: शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन, मानव श्रृंखला व रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश

Edited By :   |  

Reported By: Dhananjay Tripathi

Modified Date:  March 30, 2024 / 03:07 PM IST, Published Date : March 30, 2024/3:07 pm IST

महासमुंद।Lok Sabha Election 2024: लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान जागरूकता रैली एवं स्वीप गुड मॉर्निंग महासमुंद का आयोजन स्थानीय मिनी स्टेडियम में किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बनाकर महिला समूह , विद्यार्थी , अधिकारी-कर्मचारियों सहित हजारों लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ ली। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक मानव श्रृंखला में शामिल होकर उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिले में कम से कम 80 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों का साथ आवश्यक है। स्वीप गुड मॉर्निंग महासमुंद कार्यक्रम के आयोजन से सशक्त संदेश देना है।

Read More: Santosh Pandey Statement: इस बीजेपी प्रत्याशी ने भूपेश बघेल को दी खुली चुनौती, कहा- ‘जीत केवल भाजपा की होगी’ 

उन्होंने मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More: BJP Star Pracharak List : भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी, सीएम साय समेत इन दिग्गजों का नाम है शामिल

Lok Sabha Election 2024: इस दौरान रैली की शक्ल में स्वच्छता दीदीयां, आईटीआई, स्कूल और महाविद्यालयीन विद्यार्थी मिनी स्टेडियम पहुंचे। मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित स्लोगन और तख्ती के साथ आम लोगो को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सुंदर रंगोली बनाकर मतदान का संदेश दिया गया। इसके पूर्व मतदान संबंधित सुंदर गीत और जुम्बा डांस के माध्यम से प्रभावशाली मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाया गया।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp