Road accident Video: कोण्डागांव में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा CCTV में कैद, युवक की मौत, पत्नी घायल
Shocking road accident in Kondagaon captured on CCTV: घटना का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें हादसे की भयानकता साफ नजर आई। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।
कोण्डागांव: Shocking road accident in Kondagaon captured on CCTV, कोण्डागांव में एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें 24 वर्षीय मोहित कुमार कोर्राम की मौत हो गई और उसकी पत्नी सरस्वती कोर्राम गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना मंगलवार शाम की है, जब मोहित अपनी पत्नी के साथ खड़का गांव से बाइक पर कोण्डागांव आ रहा था। जयस्तंभ चौक से रायपुर नाका की ओर जाते समय कलेक्ट्रेट चौक के पास उसकी बाइक एक स्कूटर से ओवरटेक करते समय टकरा गई और दोनों एनएच 30 पर गिर पड़े। उसी समय पीछे से आ रहे हाईवा (सीजी 17 केएन 4402) ने मोहित को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें हादसे की भयानकता साफ नजर आई। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। घायल सरस्वती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Facebook



