Little Kid Cute Video Viral : बच्चे ने टीचर से कर दी अपने पापा की शिकायत, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा मासूम का ये क्यूट वीडियो

Little Kid Cute Video Viral : बच्चे ने टीचर से कर दी अपने पापा की शिकायत, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा मासूम का ये क्यूट वीडियो

Little Kid Cute Video Viral : बच्चे ने टीचर से कर दी अपने पापा की शिकायत, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा मासूम का ये क्यूट वीडियो

Little Kid Cute Video Viral

Modified Date: July 4, 2024 / 08:56 pm IST
Published Date: July 4, 2024 8:56 pm IST

Little Kid Cute Video Viral : सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के कई वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद मजा आ जाता है। ज्यादातर बच्चों के वीडियो मनोरंजन के लिए होते हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक छोटे से क्यूट बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चा महिला टीचर से बात करते नजर आ रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर उससे पूछती है कि वो स्कूल आने में क्यों लेट हो गया। बच्चा बड़ी मासूमियत से कहता है कि उसे पापा छोड़कर गए थे।

read more : Lavkesh Kataria Bigg Boss: मिड एविक्शन में ये कंटेस्टेंट शो से हुई बाहर, लवकेश कटारिया ने बदला कंटेस्टेंट का गेम

Little Kid Cute Video Viral : जब टीचर कहती हैं कि वो पापा को डांट लगाएंगी तो बच्चा आंखें ब्लिंक करके अपनी मैम की बातों में हामी भी भरता है। इतना ही नहीं वो अपनी मम्मी के बारे में भी बातें करता है और टीचर से कहता है कि उसे मम्मा भी डांट लगाती है। काफी मासूमियत के साथ बच्चा टीचर से कहता है कि मम्मा उसे ढेर सारा डांटती है। बच्चा पूरे एक्सप्रेशन के साथ अपने टीचर से बातें करता है और उनसे पैरेंट्स की शिकायत भी करता दिखता है।

 ⁠

 

बच्चा अपनी टीचर से कहता है कि वो दोनों को डांट लगाएं क्योंकि मैम तो मैम होती है और कोई उन्हें नहीं डांट सकता है। यह वीडियो देखकर आप बिना हंसे नहीं रह पाएंगे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @chaudharypriya_official पर शेयर किया गया है। यूजर्स भी इस बच्चे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years