The flame of faith that has been burning for five hundred years is lit

Bilai Mata Dhamtari: इस मंदिर में पांच सौ सालों से हो रही आस्था की ज्योति प्रज्वलित, लगता है भक्तों का तांता, कहलाती है माता दंतेश्वरी की बड़ी बहन

Bilai Mata Dhamtari: इस मंदिर में पांच सौ सालों से हो रही आस्था की ज्योति प्रज्वलित, लगता है भक्तों का तांता, कहलाती है माता दंतेश्वरी की बड़ी बहन

Edited By :   Modified Date:  October 22, 2023 / 12:46 PM IST, Published Date : October 22, 2023/12:46 pm IST

Bilai Mata Dhamtari: धमतरी में बिलाई माता के नाम से प्रसिद्ध इस दरबार में बीते पांच सौ सालों में आस्था की ज्योति प्रज्वलित है। यहां के चत्मकार से कई बार श्रद्धालु रुबरु हो चुके हैं। मान्यता है कि इलाके की वनदेवियों से मां का अटूट संबन्ध है और मां विध्यवासिनी रिसाई मां दन्तेश्वरी माता की बड़ी बहन है, जो स्वयं प्रकट होकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसा रही है। मान्यता है कि जब कांकेर के राजा नरहरदेव शिकार के लिए जा रहे थे उस वक्त उन्हें घनघोर जगंल में माता के दर्शन हुए जिसके बाद उन्होंने माता की मां विध्यवासिनी रुप में अराधना की। तब से लेकर आज तक इस शक्ति स्थल में भक्ति की धारा अनवरत बह रही है। देवी धाम में दोनों नवरात्र पर्व में ज्योत जलाने की पंरपरा सदियों से चली आ रही है।

Leo box office Collection: बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ा रही थलापति विजय की ये फिल्म, ओपनिंग में शाहरुख की फिल्म पठान को दी मात

भक्तों को मिलती है कष्टों से मुक्ती

माना जाता है कि इस मंदिर की घंटियों की गुंज सुनकर ही शहर के लोगों के दिन की शुरुवात होती है माता इस शहर की ईष्टदेवी है बताया जाता है कि जब माता ने सबसे पहले दर्शन दिए तब उनके पाषाण रुप के दोनों तरफ दो काली बिल्लियों का डेरा था जो मन्दिर बनने के बाद गायब हो गई। माता के ऊपर आस्था ऐसी कि लोग हर दुख तकलीफ में यहां आकर माता के सामने अर्जी लगाते हैं, जिससे भक्तों को सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

Jabera Assembly Elections 2023 : ‘लोधी Vs लोधी का मुकाबला’..! क्या धमेंद्र पर भारी पड़ेंगे प्रताप? जनता के दिल में कौन? चलिए जानते हैं..

मानी जाती वनदेवियों की बड़ी बहन

Bilai Mata Dhamtari: माता की शक्ति का प्रभाव इस नगरी के मानों धड़कन में समा गया है। इस दर पर आने वाला कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता । माता के दरबार में भक्तों को असीम सुख और शांति की प्राप्ति होती है। बहरहाल वनदेवियों की बड़ी बहन माने जाने वाली मां विध्यंवासिनी भक्तों के दुखों का नाश करने धमतरी के उत्तर दिशा में विराजमान है। नवरात्र के पवित्र पर्व पर माता के दरबार में भक्तों द्वारा आस्था के सैंकड़ो दीप प्रज्वलित किए जाते हैं। बिलाईमाता देवी की कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक