Haier Holi Sale 2025: इस होली सेल में मची लूट.. मात्र 1 रुपए में घर ला सकते हैं टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन जैसे आइट्म्स, जानें कैसे उठा सकेंगे लाभ
Haier Holi Sale 2025: इस होली सेल में मची लूट.. मात्र 1 रुपए में घर ला सकते हैं टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन जैसे आइट्म्स, जानें कैसे उठाएं लाभ
Haier Holi Sale 2025 | Photo Credit: @IndiaHaier
- हायर के होली सेल में मची लूट
- मात्र 1 रुपये देकर घर ला सकते हैं Haier के कोई भी प्रोडक्ट्स
- क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर मिलेगा ऑफर का लाभ
Haier Holi Sale 2025: रंगों के त्योहार होली का हर किसी को बेसर्बी से इंतजार है। बता दें कि, 14 मार्च को होली मनाई जाएगी ऐसे में कई जगहों पर ऑफर भी चल रहे हैं। चूंकि अब गर्मी आ ही गई है, तो इस मौके पर Haier कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर का ऐलान किया है। त्यौहार पर लोगों को बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है। किन प्रोडक्ट्स पर ये डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, इसमें फ्रीज, एसी, एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे आइट्म्स। आइए जानते हैं डिटेल्स..
Read More: Holi Special Sale 2025: Amazon लेकर आया होली स्पेशल सेल.. 50% डिस्काउंट के साथ घर ले आएं ये प्रोडक्ट्स, बैंक ऑफर्स का भी मिलेगा लाभ
1 रुपए में मिल रहे महंगे सामान
Haier के होली सेल में कंपनी कई सारे ऑफर्स दे रही है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में 1 रुपए में कंपनी का सामान घर लाना भी शामिल है। कंपनी के इस ऑफर के तहत आप मात्र 1 रुपये देकर Haier के किसी भी प्रोडक्ट को घर ला सकते हैं। इसके अलावा बचा हुआ पैसा भी आप आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं। Haier के इस सेल में आपको प्रोडक्ट्स पर 25 % तक की छूट दी जाएगी।
क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ही मिलेगा लाभ
ध्यान दें कि, ये ऑफर आपको क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ही दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं, कंपनी यूजर्स को EMI का भी ऑप्शन दे रही है। कंपनी के मुताबिक, आप मात्र 994 रुपये की आसान किस्त पर भी ये आइट्म्स घर ले जा सकते हैं।
Read More: Holi Special Song List: जोगी जी धीरे-धीरे… इन गानों के बिना अधूरा है होली का त्योहार, महफिल में जमा देती रंग, नाचते-नाचते थक जाएंगे पैर
कहां से खरीदें सामान
इस ऑफर का लाभ आपको कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और एक्सक्लूसिव स्टोर पर मिल जाएगा। ध्यान रहे कि, प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर ऑफर सीमित समय तक ही है। हालांकि कंपनी ने इस सेल की लास्ट डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Facebook



